भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा की और उन्हें बड़े दिल वाला कप्तान करार दिया। सुंदर ने कहा कि सूर्यकुमार की जोखिम लेने की अद्भुत क्षमता के कारण ही भारत तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर क्लीन स्वीप करने में सफल रहा। भारत ने वर्षा से बाधित यह मुकाबला सुपर ओवर में जाकर जीता। सुंदर ने 25 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सूर्यकुमार ने मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका की पारी के अंतिम क्षणों में कुछ दिलचस्प बदलाव किए। श्रीलंका को जब 138 रन के लक्ष्य के सामने अंतिम दो ओवर में 12 रन चाहिए थे तब उन्होंने रिंकू सिंह को गेंद थमाई जिन्होंने तीन रन देकर दो विकेट लिए। इसके बाद सूर्यकुमार अंतिम ओवर करने के लिए स्वयं आए और उन्होंने भी दो विकेट हासिल करके स्कोर बराबर करवा दिया। सुपर ओवर में श्रीलंका ने केवल चार गेंदों के भीतर दो विकेट खो दिए और भारत ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार के चौके की मदद से तीन रन का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
सुंदर ने जीत का श्रेय सूर्यकुमार को दिया