#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘विकसित गोवा के लिए शराब पर प्रतिबंध लगाना जरूरी’, भाजपा विधायक परमेंद्र शेट ने विधानसभा में उठाई मांग

7

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने गोवा में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विधायक का कहना है कि गोवा में शराब पर बैन लगाने से राज्य विकसित होगा। उनका दावा है कि इस प्रतिबंध से राज्य में शराब की वजह से होने वाली मौतों और सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। दरअसल, गोवा विधानसभा में राज्य आबकारी विभाग ने अनुदान की मांग की थी। इसके जवाब में भाजपा विधायक परमेंद्र शेट ने राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। 
‘शराब पर प्रतिबंध लगाना जरूरी’
उत्तरी गोवा के मायेम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ने कहा, ‘विकसित भारत और विकसित गोवा के लिए राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। हम गोवा में शराब तैयार कर, इसे अन्य राज्यों में निर्यात कर सकते हैं लेकिन राज्य में इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।’ परमेंद्र शेट ने आगे कहा कि राज्य में शराब की बढ़ती खपत की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा औद्योगिक इकाईयों में भी शराब की वजह से लोगों की मौत हो रही है। भाजपा विधायक ने दावा किया कि राज्य में शराब की बिक्री पर किसी भी तरह का नियंत्रण नहीं है। परमेंद्र शेट ने कहा कि देश में चार राज्य ऐसे हैं, जहां शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है और गोवा को भी अब इस सूची में शामिल हो जाना चाहिए। इस बीच, आबकारी विभाग को अनुदान देने के संबंध में पूछे गए कई सवालों का जवाब देने वाले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, शराब पर प्रतिबंध लगाने के मामले में खामोश ही रहे। विधानसभा परिसर के बाहर आने के बाद भाजपा विधायक परमेंद्र शेट ने कहा कि राज्य में लोगों की जान बचाने के लिए शराब पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है। जब भाजपा विधायक से सवाल पूछा गया कि जो लोग राज्य में शराब के व्यवसाय से जुड़े हैं उनका क्या होगा? इसके जवाब में परमेंद्र शेट ने कहा, ‘ऐसे लोगों को अन्य व्यवसायों जुड़ना चाहिए।’ उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि शराब पर प्रतिबंध लगाने से राज्य के पर्यटन उद्योग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।