#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट वाली खबर पर केआरके ने ली चुटकी, कहा- ‘बेशक वो…’

3

विक्रांत मैसी यूं तो इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, बीते दिनों अचानक लोगों का ध्यान उनकी इस फिल्म से हटकर उनके रिटायरमेंट पर जा अटका। यह कंफ्यूजन भी विक्रांत के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण ही हुआ। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया और लिखा कि वे फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। लेकिन, लिखने का तरीका कुछ ऐसा था कि उनके अभिनय से रिटायरमेंट की खबरें चल पड़ीं। हर कोई हैरान नजर आया कि 37 की उम्र में और करियर के शीर्ष पर आखिर विक्रांत अभिनय पारी को विराम क्यों दे रहे हैं? मामला बढ़ा तो खुद विक्रांत ने सफाई दी कि उनका बयान गलत तरीके से लिया गया। इस पूरे मामले पर केआरके ने प्रतिक्रिया दी है। अक्सर बॉलीवुड और फिल्मी सितारों पर तंज कसने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट साझा कर चुटकी ली है। दरअसल, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आनंद कुमार ने विक्रांत को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा, ‘यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि आप सिर्फ लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं, रिटायर नहीं हो रहे हैं! आप हमारे सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और हम आपका और भी बेहतरीन काम देखने के लिए बेताब हैं। छुट्टियां एंजॉय करिए और तरोताजा होकर वापस आइए। शुभकामनाएं’! आनंद कुमार के इसी पोस्ट को केआरके ने री-पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘हां भाई, इसको तो संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी, करण जौहर सब ढूंढ रहे थे साइन करने के लिए। अरे मेरे भाई, कोई भी इन्हें फिल्में ऑफर नहीं कर रहा है। ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए? बेशक ड्रामा ही करेगा’।

विक्रांत को किया गया ट्रोल

विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर फैले कंफ्यूजन के बाद सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि उनके पोस्ट को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्हें सिर्फ एक्टिंग आती है और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी एक्टिंग को ही दी है, लेकिन लगातार काम करने से उनकी मानसिक और शारीरिक ताकत पर असर पड़ रहा है। इसलिए वह कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। अभिनेता को इस पूरे प्रकरण पर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो आगामी साल 2025 में वे दो फिल्मों में नजर आएंगे।