तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू हाल ही में फिल्म गुंटूर कारम में नजर आए थे। इस फिल्म का गाना ‘कुर्ची मदाथा पेटी’ काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। इस गाने का क्रेज देश के साथ अब विदेश में भी नजर आ रहा है। हाल ही में यह गाना अमेरिका के ह्यूस्टन में एक एनबीए मैच के बीच में बजाया गया। डांसर्स का एक समूह हाफ टाइम के दौरान इस गाने पर परफॉर्म करता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को गुंटूर कारम के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी साझा किया गया है। पेज ने वीडियो साझा करते हुए उल्लेख किया है कि ‘कुर्ची मदाथा पेटी’ का जलवा पूरे विश्व में फैल रहा है।
फिल्म की टीम ने साझा किया वीडियो
यह एनबीए मैच ह्यूस्टन के टोयोटा सेंटर में हुआ। ‘गुंटूर कारम’ के आधिकारिक एक्स पेज ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “‘कुर्ची मदाथा पेटी’ का जादू विश्वस्तर पर फैलने का गवाह बनें! सुपरस्टार महेश बाबू के गाने पर इलेक्ट्रिफाइंग डांस ने ह्यूस्टन में टोयोटा सेंटर को रोशन कर दिया।” त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुंटूर करम’ के इस गाने को एसएस थमन ने बनाया है। यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों बार देखा जा चुका है। फिल्म को इसी साल संक्रांति के मौके पर रिलीज किया गया था। फिलहाल इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है। फिल्म में राम्या कृष्णन, जगपति बाबू, प्रकाश राज, जयराम और मीनाक्षी चौधरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।