महाराष्ट्र के मीरा भायंदर से विधायक गीता जैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह नगरपालिका के एक इंजीनियर को थप्पड़ मारे हुए नजर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, अधिकारी बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। अधिकारियों को देखते ही महिला विधायक का पारा सातवें आसमान पहुंच गया। पहले उन्होंने इंजीनियर और अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। फिर एक इंजीनयर को थप्पड़ भी जड़ दिया। बताया जा रहा है कि मीरा भायंदर महानगर पालिका बिना नोटिस दिए बरसात से पहले लोगों के घर पर तोड़फोड़ कर रही है। महानगरपालिका के अधिकारियों पर यह भी आरोप लग रहा है कि वह लोगों को जबरन घर से बाहर कर रहे हैं और उनके घर पर तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही विधायक गीता जैन मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान यहां कार्रवाई कर रहे एक इंजीनियन की क्लास लेने लगी। इसके बाद भी उनका गुस्सा यहीं थमा और उन्होंने इंजीनियर को कैमरे के सामने थप्पड़ मार दिया।
विधायक गीता जैन ने नगरपालिका के इंजीनियर को जड़ा थप्पड़
217