चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल में जीत की राह पर वापसी की। घरेलू दर्शकों की खुशी तब बढ़ गई, जब तीसरा विकेट गिरने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। तब जीत के लिए सिर्फ तीन रन बचे थे। रवींद्र जडेजा के 18 रन देकर तीन विकेट के मैच जिताऊ प्रदर्शन की बदौलत गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत हासिल की, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के गेंदबाजों ने धीमी पिच पर कोलकाता को 137-9 पर सीमित कर दिया और फिर एमए चिदंबरम स्टेडियम में 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। दो बार की विजेता कोलकाता को लगातार तीन जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन की पारी खेली और डेरिल मिचेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी। मिचेल ने 25 रन बनाए। मैच के बाद एमएस धोनी ने केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर के साथ खास मुलाकात की। दोनों 2011 वनडे विश्व कप जीत के हीरो थे। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में धोनी ने 91* जबकि गंभीर ने 97 रन बनाए थे। मैच के बाद गंभीर ने गर्मजोशी से धोनी को गले लगाया और कुछ सेकंड तक बात भी की। दोनों इस दौरान मुस्कुराते दिखे।
विराट के बाद गंभीर ने धोनी को लगाया गले; मैदान पर आए माही तो शोर नहीं झेल पाए रसेल, कान बंद किया
4603