ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को मंजूरी दिलाने के नाम पर निर्माता मान सिंह को लाखों का चूना लगाने वाला संजय सहा इसके पहले एक और फिल्म निर्माता गौरांग दोशी को भी चूना लगा चुका है।संजय सहा के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ये भी खुलासा हुआ है कि उसकी कथित पार्टनर राधिका नंदा दरअसल उसकी पत्नी है और दोनों ने मिलकर गौरांग से करीब एक करोड़ 55 लाख रुपये ठगे हैं। उधर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ के निर्माता संजय सहा का नाम धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े में सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है और तमाम ऐसे लोग भी मुंबई पुलिस से संपर्क करने की कोशिश में हैं जिन्हें इस नए जमाने के ‘बंटी और बबली’ ने ठग लिया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नए ‘बंटी और बबली’ के कारनामों का खुलासा सबसे पहले ‘अमर उजाला’ ने ही किया। इस मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने निर्माता मान सिंह की लिखाई रिपोर्ट में नामजद अभियुक्तों रजत मौर्या और संजय सहा को हिरासत में ले रखा और इनसे लगातार पूछताछ जारी है। मामले की एक और अभियुक्त राधिका नंदा फरार बताई जाती है। इस बारे में निर्माता गौरांग दोशी ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत में अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का भी खुलासा किया है। गौरांग दोशी बताते हैं कि संजय सहा और राधिका नंदा ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी आनंदिता एंटरटेनमेंट के तले बनने जा रही वेब सीरीज ‘सेवंथ सेंस’ के लिए निर्माता गौरांग दोशी से एक करोड़ पचपन लाख रुपये लिए हैं। संजय सहा और राधिका नंदा ने ये रकम सीरीज के डेवलमेंट के नाम पर ली। गौरांग को इन लोगों ने बताया कि वेब सीरीज के आठ नामी पटकथा लेखकों को साइन किया गया है। दुबई में रहने वाले गौरांग दोशी ने जब इन लेखकों से वीडियो मीटिंग की बात कही तो इस पूरे फर्जीवाड़े का सच सामने आया। संजय सहा ने इसके बाद गौरांग से बात करनी बंद कर दी, उधर जिन लेखकों के नाम बताए गए थे उनसे गौरांग ने सीधे संपर्क किया तो पता चला कि उन्हें इस सीरीज का साइनिंग अमाउंट तक नहीं मिला है।
विवेक ओबेरॉय से दोस्ती गांठकर इस निर्माता से ठगे डेढ़ करोड़, पार्टनर नहीं दंपती हैं संजय-राधिका
181