#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

विवेक ओबेरॉय से दोस्ती गांठकर इस निर्माता से ठगे डेढ़ करोड़, पार्टनर नहीं दंपती हैं संजय-राधिका

181

ओटीटी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को मंजूरी दिलाने के नाम पर निर्माता मान सिंह को लाखों का चूना लगाने वाला संजय सहा इसके पहले एक और फिल्म निर्माता गौरांग दोशी को भी चूना लगा चुका है।संजय सहा के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद ये भी खुलासा हुआ है कि उसकी कथित पार्टनर राधिका नंदा दरअसल उसकी पत्नी है और दोनों ने मिलकर गौरांग से करीब एक करोड़ 55 लाख रुपये ठगे हैं। उधर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘हड्डी’ के निर्माता संजय सहा का नाम धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े में सामने आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है और तमाम ऐसे लोग भी मुंबई पुलिस से संपर्क करने की कोशिश में हैं जिन्हें इस नए जमाने के ‘बंटी और बबली’ ने ठग लिया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नए ‘बंटी और बबली’ के कारनामों का खुलासा सबसे पहले ‘अमर उजाला’ ने ही किया। इस मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने निर्माता मान सिंह की लिखाई रिपोर्ट में नामजद अभियुक्तों रजत मौर्या और संजय सहा को हिरासत में ले रखा और इनसे लगातार पूछताछ जारी है। मामले की एक और अभियुक्त राधिका नंदा फरार बताई जाती है। इस बारे में निर्माता गौरांग दोशी ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत में अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का भी खुलासा किया है। गौरांग दोशी बताते हैं कि संजय सहा और राधिका नंदा ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी आनंदिता एंटरटेनमेंट के तले बनने जा रही वेब सीरीज ‘सेवंथ सेंस’ के लिए निर्माता गौरांग दोशी से एक करोड़ पचपन लाख रुपये लिए हैं। संजय सहा और राधिका नंदा ने ये रकम सीरीज के डेवलमेंट के नाम पर ली। गौरांग को इन लोगों ने बताया कि वेब सीरीज के आठ नामी पटकथा लेखकों को साइन किया गया है। दुबई में रहने वाले गौरांग दोशी ने जब इन लेखकों से वीडियो मीटिंग की बात कही तो इस पूरे फर्जीवाड़े का सच सामने आया। संजय सहा ने इसके बाद गौरांग से बात करनी बंद कर दी, उधर जिन लेखकों के नाम बताए गए थे उनसे गौरांग ने सीधे संपर्क किया तो पता चला कि उन्हें इस सीरीज का साइनिंग अमाउंट तक नहीं मिला है।

विवेक ओबरॉय, गौरांग दोशी
गौरांग को मामले को संजय सहा और राधिका नंदा के इरादों की भनक इन दोनों के कार्यालय में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से मिली। ये महिला ही अभिनेता विवेक ओबेरॉय का भी काम देखती है और गौरांग के मुताबिक विवेक ओबेरॉय ने ही इस दंपती का परिचय उनसे कराया। गौरांग बताते हैं, ‘विवेक ओबेरॉय भी वेब सीरीज ‘सेवंथ सेंस’ से जुड़े हैं। उनके कहने पर ही मैं इस प्रोजेक्ट में निर्माता के तौर पर जुड़ा और सीरीज में निवेश करने के लिए तैयार हुआ। लेकिन, संजय सहा और राधिका नंदा ने न सिर्फ मुझे धोखा दिया दिया है बल्कि, विवेक ओबेरॉय के विश्वास को भी तोड़ा है।’ इस बारे में विवेक ओबेरॉय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मुझे इनकी धोखाधड़ी देखकर बहुत दुख हुआ। आप उनलोगों पर भरोसा करते है जो आपके पास मदद मांगते हैं और ऐसे लोग जब धोखा देते हैं तो ये बहुत परेशान करने वाला होता है। यह सुनना धृणित है कि किस तरह से निवेशकों की बचत पूंजी को ठगा जा रहा है। यहां तक की साधारण कर्मचरियों को भी उनकी गाढ़ी कमाई से ठगा गया। मुझे यकीन है कि न्याय होगा और हमारा न्याय प्रणाली का जो सिस्टम है, उन्हें उनके अपराधों के लिए दंडित करेगा।’ बातचीत के दौरान गौरांग दोशी ने ये भी बताया कि संजय सहा और राधिका नंदा अलग अलग कंपनियां बनाकर टैक्स की चोरी भी  करते है। उनके मुताबिक अब तक संजय सहा और राधिका नंदा कई लोगों को ओटीटी अप्रूवल और फिल्म में निवेश के नाम पर चूना लगा चुके हैं और उनके खिलाफ अब तक 39 केस दर्ज हो चुके हैं। कहने को तो संजय सहा और राधिका नंदा आनंदिता एंटरटेनमेंट में भागीदार हैं और अपने को स्कूल के जमाने का दोस्त बताते हैं लेकिन दोनों पति पत्नी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *