फीफा विश्व कप 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले शेष हैं। तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच मुकाबला है। इसके बाद खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम से है। फाइनल मुकाबले से पहले फीफा विश्व कप में ग्लैमर का तड़का लगेगा और कई सितारे खिताबी मैच से पहले परफॉर्म करेंगे। इनमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल है। खुद फीफा ने बताया है कि फाइनल मैच से पहले कई सितारे विश्व कप की रौनक में चार चांद लगाने वाले हैं। फीफा ने ट्वीट में लिखा “रविवार की शाम यादगार होगी। कतर में विश्व कप के फाइनल मैच से पहले साउंडट्रैक स्टार डेविडो और आएशा, ओजूना और गिम्स, नोरा फतेही, बल्कीस, रहमा रियाद और मनाल लाइव परफॉर्म करेंगे।” नोरा फतेही के विश्व कप में परफॉर्म करने की खबर पहले आई थी, लेकिन इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उन्होंने परफॉर्म नहीं किया था। अब फीफा ने यह साफ किया है कि फाइनल मैच से पहले कार्यक्रम में नोरा अपने डांस का जलवा बिखरेती नजर आएंगी। फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार विश्व चैंपिनय बनना चाहेगी। 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को हराने वाली फ्रांस की टीम के सामने इस बार अर्जेंटीना की चुनौती है। अर्जेंटीना की टीम मेसी की कप्तानी में विश्व कप जीतकर अपने कप्तान को विजयी विदाई देना चाहेगी। मेसी पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी विश्व कप मैच होगा। अगले विश्व कप मेसी 40 साल के करीब होंगे और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते रहना उनके लिए काफी मुश्किल होगा। इस मैच से पहले क्रोएशिया की टीम मोरक्को को हराकर 24 साल बाद फीफा विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल करना चाहेगी। वहीं, मोरक्को अपने सबसे शानदार विश्व कप को जीत के साथ खत्म करना चाहेगा।
विश्व कप में लगेगा सितारों का जमावड़ा, नोरा फतेही सहित ये स्टार फाइनल से पहले बिखेरेंगे जलवा
233