गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए अगले आईपीएल सीजन से पहले कप्तान चुनने की चुनौती है। पिछले सीजन तक श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और नीलामी में भी उन्हें नहीं खरीद पाई थी। श्रेयस अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और ऐसे में टीम को अब कप्तान की तलाश है। केकेआर ने पिछले सप्ताह सऊदी अरब के शहर जेद्दा में हुई आईपीएल नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और माना जा रहा था कि वेंकटेश कप्तान बनने के दावेदार हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम की नजरें किसी और खिलाड़ी को कमान सौंपनी पर लगी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना सकती है। रहाणे को कोलकाता फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये के आधार मू्ल्य पर आखिर में खरीदा था। रहाणे कई टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की कमान संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कमान भी संभाल रहे थे। आईपीएल में रहाणे ने 2018 और 2019 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। रहाणे के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। केकेआर नीलामी में कप्तानी के लिए किसी मजबूत खिलाड़ी को नहीं खरीद सकी थी और बताया जा रहा है कि अब वह रहाणे को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रही है।
वेंकटेश अय्यर नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को कप्तान बना सकती है केकेआर; आधार मूल्य पर टीम में किया था शामिल
3