#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

वेंकटेश अय्यर नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को कप्तान बना सकती है केकेआर; आधार मूल्य पर टीम में किया था शामिल

3
गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए अगले आईपीएल सीजन से पहले कप्तान चुनने की चुनौती है। पिछले सीजन तक श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और नीलामी में भी उन्हें नहीं खरीद पाई थी। श्रेयस अब पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और ऐसे में टीम को अब कप्तान की तलाश है। केकेआर ने पिछले सप्ताह सऊदी अरब के शहर जेद्दा में हुई आईपीएल नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और माना जा रहा था कि वेंकटेश कप्तान बनने के दावेदार हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम की नजरें किसी और खिलाड़ी को कमान सौंपनी पर लगी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना सकती है। रहाणे को कोलकाता फ्रेंचाइजी ने नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये के आधार मू्ल्य पर आखिर में खरीदा था। रहाणे कई टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की कमान संभाल चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कमान भी संभाल रहे थे। आईपीएल में रहाणे ने 2018 और 2019 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। रहाणे के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। केकेआर नीलामी में कप्तानी के लिए किसी मजबूत खिलाड़ी को नहीं खरीद सकी थी और बताया जा रहा है कि अब वह रहाणे को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रही है।
वेंकटेश ने भी कप्तान बनने की इच्छा जताई थी
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया, ‘हां, इस समय 90 प्रतिशत तय है कि रहाणे ही केकेआर के कप्तान होंगे। उन्हें कप्तानी का विकल्प बनने के लिए ही नीलामी में खरीदा गया था।’ इससे पहले, वेंकटेश ने भी खुद को कप्तान की दौड़ में शामिल बताया था और कमान संभालने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तानी एक पद है, लेकिन लीडरशीप वो है जो एक ऐसा वातारण खड़ा करे जहां सभी को महसूस हो कि वह टीम के लिए खेल सकता है और अपना योगदान दे सकता है। अगर मुझे जिम्मेदारी दी जाती है तो मुझे काफी खुशी होगी।