भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का एलान हो चुका है। अजिंक्य रहाणे एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 महीने पर बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद रहाणे ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्हें इस सीरीज में टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। पहले यह जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर थी, जो अब टीम से बाहर हो चुके हैं। रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 89 और 46 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 और रणजी ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अजिंक्य रहाणे विराट कोहली की कप्तानी में भी लंबे समय तक टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके हैं। रहाणे ने कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने भारतीय टीम को 2-1 से टेस्ट सीरीज जिताई थी। इसके बाद बतौर कप्तान वह काफी चर्चा में रहे थे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की हार के बाद कप्तानी में बदलाव की मांग हो रही है। ऐसे में 36 साल के रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को कुछ समय के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है और उन्हें शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए रहाणे ने कुल 11 मैच खेले हैं और आठ में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच ड्रॉ हुए हैं। वहीं, एक टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट की बात करें तो रहाणे ने छह मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली है और चार में जीत दिलाई है, जबकि दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस दौरान बल्ले के साथ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। बतौर कप्तान छह टेस्ट मैच में रहाणे ने 39.88 के औसत से 359 रन बनाए हैं। वहीं, तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए रहाणे ने 11 मैच में 36.28 के औसत से 508 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रहाणे को मिली नई जिम्मेदारी, बन सकते हैं भारत के नए टेस्ट कप्तान
106