#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘वो अच्छा इंसान है’, सिराज बनाम हेड मुद्दे पर आया हेजलवुड का बयान, भारतीय गेंदबाज का किया समर्थन

3
एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत की हार के साथ समाप्त हो गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब दोनों टीमें 14 सितंबर से ब्रिस्बेन में आमने-सामने होंगी। दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बहसबाजी देखने को मिली थी। उनकी यह नोक झोंक अब सुर्खियों में बनी हुई है। सोमवार को इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी बयान आया। उन्होंने भारतीय गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि वह अच्छे व्यक्ति हैं। उनमें विराट कोहली की तरह दर्शकों में ऊर्जा भरने की क्षमता है। एडिलेड टेस्ट में मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से ज्यादा गुस्से के कारण चर्चा में रहे। पहले ही दिन उनका विवाद मार्नस लाबुशेन से हो गया था। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 25वें ओवर की है। मोहम्मद सिराज अपने ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे, वह रन-अप ले चुके थे। तभी लाबुशेन को साइट स्क्रीन के सामने से एक आदमी गुजरता दिखा। उन्हें अपना ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हुई तो उन्होंने सिराज को गेंद न करने से रोका। लाबुशेन के पीछे हटने से सिराज नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ गेंद फेंक दी और उन्हें स्लेज किया। इस मैच के दूसरे दिन सिराज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड से उलझ गए। हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने कुछ शब्द कहे। इस पर सिराज ने उन्हें जाने का इशारा किया था।  इस दौरान सिराज और हेड के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने मिली और माहौल कुछ सेकेंड के लिए गरमा गया। सोमवार को पीटीआई ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से बताया कि मैच के दौरान आपस में उलझने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें सजा मिलना तय है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया सिराज का समर्थन
इस मुद्दे पर बात करते हुए हेजलवुड ने सिराज का समर्थन किया। उन्होंने कहा- वह अच्छे इंसान हैं। कभी-कभी उन्हें देखना अच्छा लगता है। मैंने सिराज के साथ आरसीबी में बिताए अपने समय का भरपूर आनंद लिया। वह शायद वहां आक्रमण के अगुआ है, एक हद तक। वह एक और ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट की तरह हैं, बहुत जोशीले हैं। खेल के प्रवाह के साथ चलते हैं, दर्शकों को उत्साहित करते हैं।
तीसरे टेस्ट में होगी हेजलवुड की वापसी?
हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया था। सोमवार को तेज गेंदबाज ने एडिलेड में दो स्पेल गेंदबाजी करने के बाद कहा कि अगले 24 घंटे में यह पता चल जाएगा कि वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, मेरा तीसरे टेस्ट मैच में खेलना अगले 24 घंटे में मेरी फिटनेस की प्रगति पर निर्भर करेगा। निश्चित तौर पर दो स्पेल गेंदबाजी करना काफी अंतर पैदा करते हैं। अभी कुछ छोटी-छोटी चीज हैं जिन पर प्रगति हासिल करना बाकी है लेकिन अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण है।