एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट भारत की हार के साथ समाप्त हो गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब दोनों टीमें 14 सितंबर से ब्रिस्बेन में आमने-सामने होंगी। दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बहसबाजी देखने को मिली थी। उनकी यह नोक झोंक अब सुर्खियों में बनी हुई है। सोमवार को इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी बयान आया। उन्होंने भारतीय गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि वह अच्छे व्यक्ति हैं। उनमें विराट कोहली की तरह दर्शकों में ऊर्जा भरने की क्षमता है। एडिलेड टेस्ट में मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी से ज्यादा गुस्से के कारण चर्चा में रहे। पहले ही दिन उनका विवाद मार्नस लाबुशेन से हो गया था। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 25वें ओवर की है। मोहम्मद सिराज अपने ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे, वह रन-अप ले चुके थे। तभी लाबुशेन को साइट स्क्रीन के सामने से एक आदमी गुजरता दिखा। उन्हें अपना ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हुई तो उन्होंने सिराज को गेंद न करने से रोका। लाबुशेन के पीछे हटने से सिराज नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ गेंद फेंक दी और उन्हें स्लेज किया। इस मैच के दूसरे दिन सिराज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड से उलझ गए। हेड को आउट करने के बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था, जिससे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने कुछ शब्द कहे। इस पर सिराज ने उन्हें जाने का इशारा किया था। इस दौरान सिराज और हेड के बीच तू-तू मैं-मैं भी देखने मिली और माहौल कुछ सेकेंड के लिए गरमा गया। सोमवार को पीटीआई ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से बताया कि मैच के दौरान आपस में उलझने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें सजा मिलना तय है।
‘वो अच्छा इंसान है’, सिराज बनाम हेड मुद्दे पर आया हेजलवुड का बयान, भारतीय गेंदबाज का किया समर्थन
3