देश में नए कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य नए कारोबारियों को व्यापार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। भारत सरकार ने मुद्रा योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो खुद का व्यापार शुरू करने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, संसाधनों के अभाव में वो अपना कारोबार शुरू नहीं कर पाते। ऐसे में सरकार की इस योजना का लाभ लेकर वो आसानी से अपने नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप आसानी से लोन की सुविधा ले सकते हैं। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –
इस योजना के तहत देश के लोगों को बिना गारंटी लोन की सुविधा दी जाती है। यही नहीं लोन लेने पर आपसे किसी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को एक खास तरह का मुद्रा कार्ड मिलता है। मुद्रा कार्ड की सहायता से व्यक्ति अपने व्यापार से जुड़े दूसरे खर्चों को कर सकता है। मुद्रा कार्ड का उपयोग आप बिल्कुल एक डेबिट कार्ड की तरह ही कर सकते हैं। भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। अगर आप कोई छोटा व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो इस स्कीम के तहत बिना गारंटी के 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। लोन के लिए आवेदन करने से पहले ये जान लें कि मुद्रा योजना के तहत लोन की सुविधा नॉन कॉरपोरेट और गैर कृषि कार्यों के लिए दी जाती है। अगर आप किसी बैंक में डिफाल्टर हैं, तो आप मुद्रा योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजनेस पता, स्थापना का प्रमाण, पिछले तीन सालों की बैलेंस शीट, इनकम टैक्स रिटर्न, सेल्फ टैक्स रिटर्न और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।