अजित पवार की बगावत पर शरद पवार ने भी मीडिया से बात की। इस बातचीत में शरद पवार ने साफ किया कि सरकार में शामिल होने का फैसला अजित पवार का है और किसी ने भी उनसे इस बारे में बात नहीं की। पवार ने ये भी कहा कि वह जनता के बीच जाएंगे और उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है। शरद पवार ने ये भी कहा कि जो लोग मंत्री बने हैं, उनके चेहरों पर चिंता साफ दिखी और उनके खिलाफ ईडी के केस हैं।
शरद पवार ने कहा कि ‘अजित पवार ने पार्टी की भूमिका से अलग स्टैंड लिया है। कल उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। कुछ लोगों ने पार्टी पर दावा किया है। कुछ ही दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी। 1980 में चुनाव के बाद भी कई विधायकों ने मेरा साथ छोड़ दिया था और मेरे साथ सिर्फ पांच विधायक रह गए थे। उसके बावजूद मैंने फिर से पार्टी को खड़ा किया और जो लोग पार्टी छोड़कर गए वो चुनाव हार गए। इस तरह की बगावत पहले भी देखी है। जो मैंने तब किया था वो मैं दोबारा करके दिखाऊंगा।’ शरद पवार ने कहा कि ‘मेरा महाराष्ट्र की जनता पर पूरा भरोसा है। 2019 के विधानसभा चुनाव के पहले भी ऐसा कहा गया कि मेरे लोग छोड़कर जा रहे हैं लेकिन मैंने पार्टी को बनाया और 2014 के मुकाबले 2019 में एनसीपी के ज्यादा विधायक बने। शरद पवार ने कहा कि हम अजित पवार के साथ नहीं हैं। मैं महाराष्ट्र में घूमकर जनमत बनाऊंगा। एनसीपी किसकी है, इसका फैसला लोग करेंगे।’ शरद पवार ने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनकी किसी से भी अभी तक बात नहीं हुई है। अजित पवार से भी बात नहीं हुई है। शरद पवार ने कहा कि वह अभी भी पार्टी के अध्यक्ष हैं। बगावत करने वाले नेताओं को लेकर शरद पवार ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल को उन्होंने पार्टी का महासचिव बनाया था लेकिन उन्होंने धोखा दिया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शरद पवार ने कहा कि ‘वह महाराष्ट्र में घूमेंगे और लोगों से समर्थन मांगेंगे। पवार ने कहा कि लोगों को पता है कि पार्टी मैंने बनाई है। शरद पवार ने विपक्षी एकता को लेकर शरद पवार ने कहा कि वह और आक्रामकता के साथ आगे बढ़ेंगे। पवार ने कहा कि मोदी जी जो कर रहे हैं, वो लोगों को पसंद नहीं। अजित पवार को जनता जवाब देगी।’
शरद पवार ने ट्वीट में लिखी ये बात
शरद पवार ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘दो दिन पहले देश के प्रधानमंत्री का बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ था. उस बयान में उन्होंने दो बातें कही थीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी है. यह कहते हुए उन्होंने राज्य सहकारी बैंक और सिंचाई विभाग में शिकायत का जिक्र किया. प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद आज उन्होंने राज्य कैबिनेट में एनसीपी के कुछ सहयोगियों को शपथ दिलाई. इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं थे. मैं पार्टी और उन लोगों को बरी करने के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे।’ पवार ने लिखा कि ‘आज की समाप्ति के बाद कल सुबह करहद स्व. यशवंतराव चव्हाण साहब की समाधि पर दर्शन करने के बाद सतारा में दलित समुदाय के लोगों की पहली बैठक करेंगे. उसके बाद प्रदेश और देश में जाकर जितना संभव हो लोगों से संपर्क बढ़ाने का प्रयास करना मेरी नीति होगी।’
शरद पवार ने ट्वीट में लिखी ये बात
शरद पवार ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘दो दिन पहले देश के प्रधानमंत्री का बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ था. उस बयान में उन्होंने दो बातें कही थीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी है. यह कहते हुए उन्होंने राज्य सहकारी बैंक और सिंचाई विभाग में शिकायत का जिक्र किया. प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद आज उन्होंने राज्य कैबिनेट में एनसीपी के कुछ सहयोगियों को शपथ दिलाई. इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं थे. मैं पार्टी और उन लोगों को बरी करने के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे।’ पवार ने लिखा कि ‘आज की समाप्ति के बाद कल सुबह करहद स्व. यशवंतराव चव्हाण साहब की समाधि पर दर्शन करने के बाद सतारा में दलित समुदाय के लोगों की पहली बैठक करेंगे. उसके बाद प्रदेश और देश में जाकर जितना संभव हो लोगों से संपर्क बढ़ाने का प्रयास करना मेरी नीति होगी।’