#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

शाहरुख खान ने अपनी कंपनी के सीओओ को दिखाया बाहर का रास्ता, रेड चिलीज का बड़ा फैसला

61

अभिनेता और निर्माता शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) के कंपनी छोड़ने के बारे में एक आधिकारिक विज्ञप्ति के जरिये शुक्रवार को जानकारी सार्वजनिक की है। नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को ही रिलीज फिल्म ‘भक्षक’ के भी गौरव निर्माता है। रेड चिलीज में रहते हुए गौरव कई फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं। अभी महीने भर पहले ही शाहरुख अपनी कंपनी के सीओओ के नए घर के गृह प्रवेश में शामिल हुए थे। गौरव के रेड चिलीज से बाहर होने का कारण तुरंत पता नहीं चल सका है। साल 2002 में प्रतिष्ठित भारतीय अभिनेता शाहरुख खान और निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान द्वारा स्थापित, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक पूरी तरह से एकीकृत स्टूडियो है, जिसने आधुनिक भारतीय सिनेमा में कुछ सबसे निश्चित और प्रमुख काम किए हैं। गौरव वर्मा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में काम करते थे। पिछले दिनों उनके घर के गृहप्रवेश में शाहरुख खान भी शामिल हुए थे और उनकी नेम प्लेट लगाने में भी मदद की थी।

कंपनी छोड़ने के कारण का नहीं हुआ खुलासा

गौरव वर्मा ने फिल्म वितरण के क्षेत्र में एक दशक से अधिक समय समर्पित किया है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने शाहरुख  की जवान और डंकी जैसी परियोजनाओं का समर्थन किया था। हाल ही में रिलीज भक्षक की रिलीज के बाद गौरव वर्मा के एग्जिट की खबर किसी को हजम नहीं हो रही है। हालांकि, रेड चिलीज ने आधिकारिक एलान कर इस खबर की तो पुष्टि कर दी है, लेकिन गौरव वर्मा के कंपनी छोड़ने के कारण पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, बात करें भक्षक की तो इसमें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर प्रेस रिपोर्टर का रोल अदा करती नजर आएंगी। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘भक्षक’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। रेड चिलीज में रहते हुए गौरव कई फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं। अभी महीने भर पहले ही शाहरुख अपनी कंपनी के सीओओ के नए घर के गृह प्रवेश में शामिल हुए थे।