बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 90 के दशक में वह शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं। शिल्पा हर साल 8 जून का अपना जन्मदिन मनाती हैं। इस बार वह अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस उम्र में भी वह अपनी फिनटेस और बोल्ड अंदाज से आज की अभिनेत्रियों को मात देती हैं। साल 1993 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शिल्पा ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। शिल्पा केवल हिट फिल्मों की वजह से सुर्खियों में नहीं रहीं बल्कि कई विवादों की वजह से भी चर्चा के केंद्र में रहीं। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बोल्ड फोटोशूट से बढ़ीं मुश्किलें
साल 2006 में शिल्पा शेट्टी ने बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस फोटोशूट पर उस समय खूब विवाद हुआ। यही नहीं यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। मदुरै कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट तक जारी कर दिया था।
बिग ब्रदर विवाद
शिल्पा ने साल 2007 में सेलिब्रिटी बिग ब्रदर शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान वह सुखियों में आ गई थीं। शो में उनकी को-कंटेस्टेंट रहीं जेड गुडी ने उनपर नस्लीय टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद जमकर विवाद शुरू हो गया था। बाद में मामला बढ़ता देख गुडी ने शिल्पा और भारतीय दर्शकों से माफी मांग ली थी।
साधु ने किया किस
साल 2009 में सखिगोपाल मंदिर में दर्शन करने गईं शिल्पा अचानक सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल, मंदिर में एक साधु ने उनके गाल पर किस कर लिया था, जिसके बाद उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस फोटो के सामने आने के बाद शिल्पा ने लोगों को करारा जवाब दिया था। उन्होंने सवाल किया था कि क्या कोई पिता अपनी बेटी को किस नहीं कर सकते ?
इस फिल्म में जल्द आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा आखिरी बार फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने परेश रावल की पत्नी का किरदार निभाया था। कोरोना महामारी की वजह से यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी। हालांकि लोगों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई थी। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो शिल्पा जल्द ही ‘निकम्मा’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह अभिमन्यू दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम किरदार में दिखने वाली हैं।
Viagra * Cialis * Levitra
All the products you are looking an eye to are currently available as far as something 1+1.
4 more tablets of an individual of the following services: Viagra * Cialis * Levitra
https://xn--2i0bm4p0sf2wh7vdmsy.net