फहीम अंसारी।
भिंवडी । कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए तालुका के मराडेपाडा स्थित शिवक्रांती प्रतिष्ठाण व राजमाता जिजाऊ रूग्णालय द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।इस रक्तदान शिविर में नागरिकों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया और २०० रक्तदाताओं ने रक्तदान कर के अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस जैसी प्राणघातक बीमारी का सामना करने के लिए रक्त का आभाव निर्माण न हो इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए अवाहन किया है। जिसपर प्रतिसाद देते हुए शिवक्रांती प्रतिष्ठाण के अध्यक्ष राजू चौधरी व राजमाता जीजाऊ रुग्णालय के प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डॉ.नितीन मोकाशी ने रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए संकल्पना की घोषणा की थी। जिसके अनुसार रविवार सुबह ९ से सायं ५ बजे तक मराडेपाडा स्थित छत्रपती शिवाजी महाराज मंदिर में नागरिकों को रक्तदान करने की व्यवस्था की गई थी।उक्त अवसर पर सामान्य नागरिक सहित पुलिस व सरकारी कर्मचाऱियों ने भी रक्तदान किया ।इस शिविर में कोरोना संबधी सभी नियमों का पालन करते हुए सेल्फडिस्टन्स, मास्क सहित सभी प्रकार की सुरक्षा उपाय योजना की गई थी।इस प्रकार की जानकारी शिवक्रांती प्रतिष्ठाण के अध्यक्ष राजू चौधरी ने दी है ।इस रक्तदानशिविर में उपाध्यक्ष श्रीकांत गायकर ,जिजाऊ रूग्णालय के डॉ.नितीन मोकाशी ,डॉ.सुजीत यादव डॉ.विलास पाटील ,रूपेश पाटील आदि मान्यवर उपस्थित थे।उक्त सामाजिक उपक्रम में रक्तदाता भारी संख्या में सहभागी होकर रक्तदान करने के पश्चात शिवक्रांती प्रतिष्ठाण के संस्थापक अध्यक्ष राजू चौधरीने नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
शिवक्रांती प्रतिष्ठाण द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को मिला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
622