महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बावजूद शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के तेवर नहीं बदले हैं। आज एक बार फिर वे मीडिया के सामने आए और बालासाहेब ठाकरे की दुहाई देते हुए एक बार फिर से सत्ता में आने की बात कही है। राउत ने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।
उद्धव ठाकरे बहुत ही नैतिकता की राजनीति करने वाले नेता: राउत
संजय राउत ने कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल रात को इस्तीफा दिया। सर्वोच्च न्यायालय से जिस तरह का फैसला आया, उसके बाद उनके लिए पद पर रहना उचित नहीं था। वो बहुत ही नैतिकता की राजनीति करने वाले नेता हैं। राउत ने कहा कि 2.5 साल तक उद्धव जी के नेतृत्व में सरकार चली, लेकिन उन्होंने जाते-जाते ये बात कही कि हमारे ही लोगों ने मुझसे गद्दारी की इसलिए अब मैं ये सरकार नहीं चला सकता हूं।
हर जाति और धर्म के लोग उद्धव ठाकरे का समर्थन करते हैं: राउत
संजय राउत ने कहा कि कल जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए। उद्धव ठाकरे पर सभी को भरोसा है। हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं। सोनिया गांधी और शरद पवार को उन पर भरोसा है।
कल ईडी के समक्ष पेश होने जाऊंगा: संजय राउत
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैं कल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय जा रहा हूं। बता दें कि ईडी ने राउत को दूसरा समन भेजा था, जिसमें उन्हें पात्रा चॉल भूमि घोटाले के सिलसिले में 1 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था।
фальцепрокатный станок stanki-a.ru .