बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की याचिका पर मुंबई की एक विशेष अदालत ने सीबीआई से जवाब तलब किया है। इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उसकी एक वकील ने गुवाहाटी हवाईअड्डे पर शीना बोरा से मिलती जुलती एक लड़की को देखा है। इंद्राणी ने गुवाहाटी हवाईअड्डे के सीसीटीवी फुटेज और यात्री विवरण को संरक्षित किए जाने की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है कि यह पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए कि गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखी गई लड़की शीना बोरा है या नहीं। इंद्राणी की याचिका पर सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने केंद्रीय जांच एजेंसी को 12 जनवरी को सुनवाई की अगली तारीख से पहले जवाब दाखिल करने को कहा है। इंद्राणी मुखर्जी की वकील सवीना बेदी सच्चर ने शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में एक हलफनामा भी दायर किया है। जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने गुवाहाटी हवाईअड्डे पर शीना बोरा जैसी दिखने वाली एक महिला को देखा है और उनके पास इसका वीडियो भी है। मीडिया से बात करते हुए अधिवक्ता सवीना बेदी सच्चर ने कहा कि उन्होंने यह वीडियो इंद्राणी मुखर्जी को भेजा था। उन्होंने कहा, जब मैं एक फ्लाइट में यात्रा कर रही थी, तो मुझे शीना बोरा जैसी दिखने वाली एक महिला मिली। संदेह को दूर करने के लिए मैंने अपने सहयोगी से क्रॉस-चेक किया और फिर हम दोनों ने महिला का वीडियो रिकॉर्ड करने की योजना बनाई। इसके बाद मैंने इंद्राणी मुखर्जी से संपर्क किया और वह मान गईं कि महिला शीना बोरा से मिलती-जुलती है। बाद में, हमने अदालत में आवेदन दायर करने का फैसला किया, जिसमें सीबीआई से फ्लाइट में उस महिला यात्री के विवरण की जांच करने का अनुरोध किया गया। वर्ष 2012 के शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सह-संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी को कोर्ट ट्रालय का सामना करना पड़ा है। इंद्राणी मुखर्जी के साथ उनके पूर्व पति पीटर मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था। इंद्राणी मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। वह अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में छह साल से अधिक समय तक जेल में कैद थीं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। इससे पहले निचली अदालत और बॉम्बे हाईकोर्ट से उनकी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी थी। शीना बोरा हत्याकांड के बाद इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया था कि उनकी बेटी जिंदा है। उन्होंने कहा था कि एक महिला की शीना बोरा से कश्मीर में मुलाकात हुई थी, जो उस समय इंद्राणी के साथ जेल में बंद थी। इंद्राणी ने इस संबंध में सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर शीना बोरा को कश्मीर में तलाश किए जाने की अपील की थी।
‘शीना बोरा जिंदा है’ के दावे की जांच की मांग, विशेष अदालत ने सीबीआई से तलब किया जवाब
131