जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने सोमवार (22 अगस्त) को हरारे में 97 गेंदों पर 130 रन की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में गिल ने 15 चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला। गिल का स्ट्राइक रेट 134.02 का रहा। उन्होंने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुभमन जिम्बाब्वे में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड पहले तेंदुलकर के नाम दर्ज था। उन्होंने 1998 में बुलावायो में नाबाद 127 रन बनाए थे। शुभमन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया है। उनके नाम इससे पहले टेस्ट में चार और वनडे में तीन अर्धशतक दर्ज थे। शतक लगाने के बाद गिल भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। गिल से पहले रोहित और राहुल ने भी अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जिम्बाब्वे में ही लगाया था। रोहित ने 2010 और राहुल ने 2016 में ऐसा किया था।
विराट कोहली की अनुपस्थिति में गिल ने तीसरे क्रम पर शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने शुरू में आराम से बल्लेबाजी की। फिर जब तेज खेलने की बारी आई तो बड़े शॉट लगाने शुरू किए। गिल ने यह साबित किया कि वह विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भविष्य में इस क्रम पर खेल सकते हैं। भारत की पारी की बात करें तो कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राहुल और धवन ने अच्छी शुरुआत करने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। राहुल 30 और धवन 40 रन बनाकर आउट हुए। दो विकेट गिर जाने के बाद ईशान किशन ने गिल के साथ पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की।
ईशान ने 61 गेंद पर 50 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। गिल एक छोर पर जमे रहे और दूसरे छोर पर बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे। संजू सैमसन 15, शार्दुल ठाकुर नौ, दीपक हुड्डा एक और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव दो और दीपक चाहर एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।