शिव सेना के नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। राउत ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने बाल ठाकरे की शिवसेना से मुंबई को हथियाने के लिए एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया है। क्योंकि यहां इस साल के अंत में निकाय चुनाव होने हैं और भाजपा अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए शिंदे का इस्तेमाल कर रही है।
शिंदे का इस्तेमाल किया जा रहा: राउत
राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने पहले ही कह दिया था कि शिंदे शिवसेना से नहीं हैं। पर अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि शिंदे का इस्तेमाल मुंबई में शिवसेना को हराने के लिए किया गया है, क्योंकि यहां इस साल के अंत में निकाय चुनाव होने हैं। राउत ने आगे कहा, ‘कांग्रेस पार्टी भी कई बार बंटी, लेकिन इंदिरा गांधी की कांग्रेस अब भी जिंदा है। इसी तरह, शिवसेना वहीं है जहां ठाकरे हैं।’
फडणवीस की सराहना
शिवसेना ने दो दशकों से अधिक समय तक बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) पर राज किया है। राउत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री पद संभालने के लिए फडणवीस की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि शिंदे पहले उनकी सरकार में एक कनिष्ठ मंत्री थे। लेकिन उन्होंने हाईकमान की बात मानी क्योंकि भाजपा में अनुशासन और आदेशों का पालन किया जाता है।
मैं किसी से नहीं डरता: राउत
मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में शुक्रवार को ईडी के सामने पेश हुए राउत ने कहा, ‘मैंने अधिकारियों से कहा कि मैं उनके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं। ईडी ने मुझसे 10 घंटे तक पूछताछ की। अगर और जानकारी की आवश्यकता है, तो मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए मैं नहीं डरता। सच्चाई मेरे साथ है। सांसद के रूप में, यह मेरा कर्तव्य था कि यदि जांच एजेंसी को किसी जानकारी की आवश्यकता होती है तो मैं उसके सामने उपस्थित रहूं।’ राउत ने आगे कहा कि जिस मामले की वे जांच कर रहे हैं, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राउत को मुंबई चॉल के पुनर्विकास और उनकी पत्नी और दोस्तों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए तलब किया था।
комплект !тревожной сигнализации https://trevozhnaya-knopka-rosgvardii.ru/ .
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?