संसद के नए भवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। देश के इतिहास में यह एतिहासिक पल था और इस पल के साक्षी बने नेता भी इससे बेहद उत्साहित दिखे। यही वजह है कि नेताओं ने नए संसद भवन में जमकर सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाई और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। भाजपा नेता वरुण गांधी भी अपनी मां और पूर्व मंत्री मेनका गांधी के साथ संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के साथ सेल्फी लेते नजर आए। वरुण गांधी ने ये तस्वीरें शेयर भी की। भाजपा सांसद हेमामालिनी भी इस एतिहासिक मौके पर संसद के नए भवन की सुंदरता से अभिभूत दिखीं। हेमामालिनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की। जिनमें संसद भवन की कई अनदेखी झलक मिल रही हैं।
हेमामालिनी ने संसद भवन के भीतर की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से किसी तस्वीर में वह संसद के नए भवन के प्रवेश द्वार, तो किसी में सदन में तो किसी में संसद के भव्य हॉल में दिखाई दे रही हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी संसद के नए भवन की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में वह स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर के साथ लोकसभा में बैठे दिखाई दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संसद की नई शानदार और भव्य इमारत में बैठे दिखाई दे रहे हैं। बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी संसद भवन से तस्वीर शेयर की।