अभिनेता रवि किशन ने अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर कुछ बातें की हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप ने उनके बारे में कुछ बातें की हैं। उन्होंने जो कहा वो कुछ सच था, लेकिन बहुत कुछ सच नहीं था। रवि किशन ने कहा कि वे वाकई दूध से नहाते थे। रवि किशन ने गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर कहा, “मैं दूध से नहाता था। मुझे इसमें मजा आता था। किसी ने यह बात अनुराग कश्यप को बताई। मैं एक सनकी व्यक्ति हूँ, इसलिए मैं एक कलाकार हूँ। अगर मैं एक सामान्य व्यक्ति होता, तो मैं एक कार्यालय में काम कर रहा होता, काम पर जाने के लिए टिफिन बॉक्स लेकर जाता। अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं था और इसलिए मैंने फिल्म खो दी। किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं। उस फिल्म में सभी लोग इसके बाद भड़क गए।” यह पहली फिल्म नहीं है जिसके बारे में रवि किशन ने बात की है। इससे पहले भी बताया है कि मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखुड़ियों पर सोता था। मुझे ऐसा लगता था कि मैं एक्टर हूं और ये सब जरूरी है। लोग जब आपको लोग बड़े एक्टर्स की फिल्म दिखाते हैं और कहते हैं कि ये एक्टर ऐसा करते थे, तुम भी करो। गॉड फादर 500 बार दिखा दिए और मैं देशी ब्रीड का कलाकार। खैर ये सब नाटक किए थे इससे माहौल बनता है। मुझे लगता था कि मैं दूध से नहाउंगा तो चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को बड़ा स्टार समझता था।
सच में दूध से नहाते थे रवि किशन? इस कारण हाथ से चली गई थी अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’
3