#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को लेकर दुखी रजनीकांत, SRH को दी यह नसीहत

190
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले तीन सालों से खराब दौर जारी है। टीम 2021 और 2022 में आठवें स्थान पर रही थी। वहीं, पिछले सीजन में वह सबसे नीचे 10वें पायदान पर थी। 2016 में चैंपियन बनने वाली टीम के प्रदर्शन को देखकर स्टेडियम में उनकी मालकिन काव्या मारन काफी निराश हुईं। काव्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उन्हें निराश देखकर फैंस को भी बुरा लगा। इस लिस्ट में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत भी हैं। सनराइजर्स की टीम ने पिछले सीजन में अपने कप्तान केन विलियम्सन को हटाया था। उसने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को कोच बनाया था। टीम के कोचिंग दल में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी हैं। इन दिग्गजों के होने के बावजूद टीम के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ और उसने करीब-करीब हर मैच में काव्या मारन और टीम के फैंस को निराश किया। सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर फिल्म स्टार रजनीकांत ने खुले तौर पर अपनी भावनाओं को शेयर किया। उन्होंने यह स्वीकार किया कि टेलीविजन पर काव्या मारन की निराशा को देखकर उन्हें परेशानी होती है। वह चाहते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद भविष्य में अच्छे खिलाड़ियों को टीम में चुने। जेलर ऑडियो लॉन्च के दौरान बोलते हुए रजनीकांत ने क्या कहा, ”कलानिधि मारन [काव्या मारन के पिता] को सनराइजर्स हैदराबाद टीम में अच्छे खिलाड़ियों को रखना चाहिए। आईपीएल के दौरान टीवी पर काव्या को इस तरह देखकर मुझे बुरा लगता है।” एसआरएच के मालिक से ‘थलाइवा’ का यह अनुरोध अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
ब्रायन लारा की हो सकती है छुट्टी
हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि फ्रेंचाइजी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कोच ब्रायन लारा को बर्खास्त करने का मन बना लिया है। वहीं, लारा ने भी टीम से खुद को अलग करने का मन बना लिया है। उनके स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के पूर्व कोच एंडी फ्लावर को कोच बनाया जा सकता है। फ्लावर की जगह ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में जीत दिलाने वाले जस्टिन लैंगर को लखनऊ ने अपना कोच बनाया है।

1 Comment

  1. Howdy I am so glad I found your webpage, I really found you by mistake, while I was searching on Digg for something else, Anyways I am here now and would just like to say kudos for
    a remarkable post and a all round enjoyable blog (I also love the theme/design), I don’t have time to look over it all at the minute but I have bookmarked
    it and also added in your RSS feeds, so when I have time
    I will be back to read more, Please do keep up the awesome work.!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *