सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया है। मार्करम दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसएटी20 (SA20) में हैदराबाद फ्रेंचाइजी की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान हैं। उन्होंने एसएटी20 के पहले सीजन में टीम को चैंपियन बनाया। उसका इनाम फ्रेंचाइजी ने उन्हें दिया है और आईपीएल की टीम की कप्तानी सौंपी है।सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी से पहले कप्तान केन विलियम्सन को टीम से बाहर कर दिया था। विलियम्सन को फ्रेंचाइजी ने पिछले साल के शुरू में मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था। वह टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। टीम आईपीएल में आठवें स्थान पर थी। वह पिछले साल टीम के आखिरी मैच में भी नहीं खेले थे। उनके स्थान पर भुवनेश्वर कुमार ने कप्तानी की थी। यह माना जा रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्करम और मयंक अग्रवाल में से किसी एक को कप्तान बनाएगी। भुवनेश्वर 2013 से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। मयंक को पिछले साल दिसंबर में टीम ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए लग रहा था कि वह कप्तान बन सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने मार्करम पर भरोसा जताया है। मार्करम के एसएटी20 में प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 12 मैचों में 127 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक भी लगाया था। मार्करम ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने 6.19 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट झटके थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में मार्करम को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में 12 पारियों में 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को बनाया कप्तान, मयंक अग्रवाल को नहीं मिली कमान
160