भिवंडी । युसुफ मंसूरी
भिवंडी । १३ अप्रैल शनिवार को हमाना पीपल टू पीपल इंडिया के सौजन्य से नीता अंबानी फाउंडेशन द्वारा स्कूल के छात्रों को मुंबई इंडियंस का मैच देखने का न्योता दिया गया था. स्कूल के मुख्य ध्यापक साजिद सिद्दीकी की कोशशों से समदिया हाय स्कूल के १५० छात्रों को भी यह अवसर मिला।
स्कूल के छात्रों के लिए यादगार लम्हा था जब उन्होंने अपने चहेते खिलाड़ियों को अपनी आंखो के सामने खेलते हुए देखा. मैच के हर लम्हे का उन्होंने भरपूर आनंद लिया जब हमने स्कूल के कुछ छात्रों और उनके अभी भाव कों से बात की तो उन्होंने कहा कि साजिद सिद्दीकी सर के मुख्य ध्यापक बनने के बाद स्कूल ने कई उलब्धियां हासिल की है जिसके वजह से आज हर किसी की जुबान पर समदिया हाय स्कूल का नाम है, आज हमारे बच्चों को आई पि एल जाने का अवसर मिला जिसके लिए हम साजिद सिद्दीकी सर के शुक्रगुजार हैं। छात्रों के जाने आने के लिए बसो की व्यवस्था की गई थी साथ ही साथ उनके खाने पीने और टिकट बिल्कुल मुफ्त दिया गया था। समदिया हाय स्कूल के इतिहास में यह पहला मौका था जब छात्र मैच देखने स्टेडियम गए। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि इतनी अच्छी सुविधा की गई की किसी बात के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। मुख्य ध्यापाक साजिद सिद्दीकी की सहायता के लिए अंसारी नियाज़ अहमद ( उप मुख्य अध्यापक) शेख जावेद, मोमिन इम्रान, मोमिन सायका, (पर्यवेक्षक) अंसारी एजाज, मुश्ताक अहमद, शेख जुल्फिकार, बेग दिना मौजूद थे।
समदिया हाय स्कूल के बच्चे पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम, IPL देखने का मिला शुन्हेरा मौका
657