पिछले काफी दिनों से देश में समलैंगिक विवाह का मुद्दा गरमाया हुआ है। कोई इस मामले को खुलकर सपोर्ट कर रहा है, तो कोई इसका पुरजोर विरोध भी कर रहा है। देश का कोई अहम मुद्दा हो और बॉलीवुड कलाकार उस पर अपनी राय न दें ऐसा हो पाना थोड़ा मुश्किल लगता है। समलैंगिक विवाह के मुद्दे को भी बहुत से भारतीय सेलेब्स ने सपोर्ट किया है। जहां इस मुद्दे का पहले विवेक अग्निहोत्री ने खुलकर समर्थन किया था, वहीं अब इसके पक्ष में कंगना रणौत ने अपनी आवाज बुलंद की है। क्वीन के ऐसा करते ही उनकी फिल्म ‘सिमरन’ के फिल्म निर्माता अपूर्व असरानी ने अभिनेत्री को ऐसा करने के लिए धन्यवाद कहा है। कंगना रनौत समलैंगिक विवाह का समर्थन कर रही हैं। भारतीय न्यायिक प्रणाली को अभी भी समलैंगिक विवाह पर निर्णय लेना है। उसी के लिए अभी मामले की सुनवाई की जा रही है और बहुत से लोगों ने एलजीबीटीक्यू समुदाय को अपना समर्थन दिया है, जिसमें अप्रूवा असरानी, हंसल मेहता, वीर दास और अन्य लोगों ने सेम सेक्स मैरिज को वैध बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने इस पर अपने विचार भी साझा किए। समलैंगिक विवाह का खुलकर समर्थन करने वाले अपूर्वा असरानी ने अभिनेत्री के विचारों के लिए अभिनेत्री का शुक्रिया अदा किया है।
कंगना रणौत अपने विचारों को खुलकर सबके सामने रखने के लिए प्रचलित हैं। अभिनेत्री अपने विचार साझा करते समय अपनी बात कहने से नहीं चूकती हैं। हाल ही में कंगना से सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘अगर दो लोगों के दिल एक साथ आ जाएं तो उनकी पसंद किसी के लिए क्या मायने रखती है?’ अभिनेत्री का ऐसे बयान ने बहुत से लोगों को हैरान और प्रभावित भी किया है। खैर, कंगना ने समलैंगिक विवाह के बारे में ट्वीट किया था। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘आप दुनिया में जो करते हैं उससे आपकी पहचान बनती है न कि बिस्तर पर क्या करते हैं। फिल्मकार अपूर्व असरानी समलैंगिक विवाह पर आने वाले कोर्ट के फैसले पर नजर रख रहे हैं। आपको बता दें, अपूर्व असरानी कादंबूर नीरज के साथ रिश्ते में रह चुके हैं, ऐसे में उनका कोर्ट के इस फैसले पर नजर बनाए रखना लाजमी सा लगता है। अपूर्व उन लोगों में से एक हैं, जो सेम सेक्स मैरिज को वैध बनाने के बारे में मुखर रहे हैं। कंगना के बयान पर अपूर्व ने रिएक्शन देते हुए अभिनेत्री के वीडियो को रीट्वीट किया और उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, ‘ज्यादातर फिल्मी सितारे समलैंगिक विवाह का खुलकर समर्थन करने से कतराते रहे हैं। एक क्वीव की तरफ से दूसरी क्वीन को थैंक्यू।’ कंगना रणौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अगली बार ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार मौजूद हैं। वह इस फिल्म में न केवल एक अभिनेत्री के रूप में बल्कि निर्देशक के रूप में भी काम कर रही हैं। कंगना ‘इमरजेंसी’ में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने हाल ही में ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग पूरी की है।