शाहरुख खान ने इस वर्ष रिलीज अपनी दो फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ के जरिए यह साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है। दोनों फिल्मों ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, किंग खान का अभी एक और धमाल बाकी है। शाहरुख की मूवी ‘डंकी’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं, अब बहुप्रतीक्षित फिल्म के टीजर पर बड़ा अपडेट सामने आया है। महज रिपोर्ट मात्र ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद, शाहरुख खान अभिनीत ‘डंकी’ इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक है। अब राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के आधिकारिक टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मूवी का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है। साथ ही इसका ‘वर्ल्ड कप 2023’ और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ से भी बड़ा कनेक्शन होने जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में फिल्म के विकास से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वर्ष की इस सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर इस दिवाली पर आ सकता है।
‘टाइगर 3’ से जुड़ा होगा ‘डंकी’ का टीजर !
सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, ‘राजू सर दिवाली पर डंकी का टीजर रिलीज करने की योजना बना रहे ,हैं और जल्द से जल्द इस पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’ दूसरी ओर, सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3’ दिवाली के अवसर पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित जासूसी एक्शन-रोमांस ड्रामा देखने के दौरान दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में ‘डंकी’ का टीजर देखने की उच्च संभावना है। 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल शेड्यूल में डंकी का टीजर देखा जा सकता है या फिल्म के कलाकार नजर आ सकते हैं। जानकारी हो कि अप्रैल 2022 में, किंग खान और हिरानी ने एक अनोखे प्रोमो वीडियो के साथ ‘डंकी’ में अपने पहले सहयोग की घोषणा की। डंकी के साथ-साथ प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सालार’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में 22 दिसंबर को अब तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।
Daddy
Кэт
сколько стоит установить тахограф https://tahograf-pro.ru/
sykaaa
Риобет