भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी खामी नहीं है और उनका खराब फॉर्म मानसिक अवरोध की वजह से है। रोहित ने इस सत्र में 18.39 की औसत और 126.89 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 184 रन बनाए। पिछले दो मैचों में तो वह खाता भी नहीं खोल सके। सहवाग ने कहा, ‘रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहे हैं । वह मानसिक अवरोध का सामना कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी बल्लेबाजी तकनीक में कोई खामी नहीं है। उनके दिमाग में कोई दुविधा चल रही है । जिस दिन वह इससे उबर जाएंगे, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेंगे।’ पांच बार की चैंपियन मुंबई को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से हराया।’ इससे पहले गावस्कर ने सुझाव दिया था कि रोहित को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। गावस्कर ने कहा है कि मुंबई के कप्तान पहले से थोड़ा ज्यादा व्यस्त दिख रहे हैं। गावस्कर ने कहा- मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। ईमानदारी से मैं यह भी कहूंगा कि रोहित को भी कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखना चाहिए। वह मुंबई के आखिरी कुछ मैचों के लिए फिर से वापस आ सकतें है, लेकिन अभी उन्हें खुद को थोड़ी राहत देनी चाहिए। गावस्कर ने कहा- रोहित थोड़ा चिंतित दिख रहे हैं। हो सकता है कि इस स्तर पर वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में सोच रहे हों। मुझे ज्यादा नहीं पता, लेकिन मुझे विश्वास है कि अब उन्हें थोड़ा ब्रेक की जरूरत है और आखिरी तीन या चार मैचों के लिए मुंबई की टीम में वापसी करें ताकि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लय में हों।
सहवाग ने बताया कहां फेल हो रहे रोहित, बोले- हिटमैन की दिक्कत तकनीकी नहीं बल्कि मानसिक पहलू से जुड़ी
172