आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज पांचवें दिन का खेल होना है, लेकिन बारिश के चलते खेल शुरू होने में देरी होगी। सुबह से मौसम साफ था, लेकिन पांचवें दिन का खेल शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी और बारिश शुरू हो गई। फिलहाल बारिश रुक गई है और कुछ देर में पांचवें दिन का खेल शुरू हो सकता है। इस टेस्ट मैच का पहला और चौथा दिन पूरी तरह से बारिश में धुल चुका है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। आज अगर मैच का रिजल्ट नहीं आ पाता है तो, ऐसे में 23 जून को रिजर्व डे पर भी मैच खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया के क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी कि साउथम्पटन में मौसम साफ है और पूरे दिन बारिश की आशंका नहीं है। इसके अलावा आर अश्विन की पत्नी प्रीति ने भी ट्विटर के जरिए मैदान का वीडियो शेयर किया था।
साउथम्पटन में रुकी बारिश, कुछ देर में शुरू हो सकता है पांचवें दिन का खेल
675