मैंने अगर मुंह खोला तो भूकंप आ जाएगा…शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (cm eknath shinde) ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए जमकर निशाना साधा। मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि आनंद दिघे (anand dighe) के साथ जो हुआ, उसका मैं गवाह हूं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमारे माता-पिता पर सवाल उठाए। हम पर कीचड़ उछाला,मैं चुप रहा..वक़्त आने पर बोलूंगा। राकांपा और कांग्रेस से हाथ मिलाने के ठाकरे के फैसले पर सवाल उठाते हुए शिंदे ने उद्धव का नाम लिए बगैर कहा कि बागी विधायकों को देशद्रोही कहा जा रहा है। बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ वे कभी गठबंधन नहीं करेंगे। अगर कभी ऐसी नौबत आई तो वे अपनी दुकान बंद कर देंगे, अब वे बताएं कि गद्दार कौन है? जिनके साथ वे चुनाव लड़े जब बात कुर्सी की आई तो उनके खिलाफ वे कांग्रेस-एनसीपी से जा मिले। उन्होंने आगे कहा कि वह जानते हैं कि दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के साथ क्या हुआ था। मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि उन्होंने विद्रोह किया क्योंकि वह बालासाहेब ठाकरे की विरासत की रक्षा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अगर मैं इंटरव्यू देना शुरू कर दूं तो भूकंप आ जाएगा। कुछ लोगों के विपरीत मैंने हर साल छुट्टियों के लिए कभी विदेश यात्रा नहीं की। मेरे दिमाग में केवल शिवसेना और उसके विकास की बातें थीं। एकनाथ शिंदे ने इस दौरान बताया कि दिवंगत शिवसेना संस्थापक की बहू स्मिता ठाकरे और उनके सबसे बड़े पोते निहार ठाकरे ने उनका समर्थन किया है। गौरतलब है कि हाल ही में उद्धव ठाकरे ने संजय राउत को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि शिंदे गुट अलग हो गया, इसका उन्हें मलाल नहीं है। ठाकरे ने यह भी कहा कि अब वे अपनी पहचान खुद क्यों नहीं बनाते, मेरे पिता के नाम का सहारा क्यों ले रहे हैं। ठाकरे ने शिंदे पर हमला करते हुए कहा कि वे अपने पिता के नाम पर वोट जाकर मांगें। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना क्या यूं ही इस मुकाम तक पहुंच गई? शिवसेना को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 16 साल से खून-पसीना बहाया है। रैली के दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके और भाजपा के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट अगले विधानसभा चुनाव में 288 में से 200 सीटें जीतेगा।
सीएम शिंदे की उद्धव को चेतावनी, कहा- अभी मैं चुप हूं, अगर बोलना शुरू किया तो भूकंप आ जाएगा
311
лазерный станок для резки металла лазерный станок для резки металла .
view instagram stories without http://www.anonstoryinst.com .
сигнализация в квартиру москва полиция сигнализация в квартиру москва полиция .
турникет купить цена sigmavision.ru .
купить диплом в нефтекамске many-diplom77.ru .
Аттестат школы купить официально с упрощенным обучением в Москве