केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई की मान्यता वाले स्कूलों में स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। अगर किसी परीक्षार्थी ने इसका पालन नहीं किया तो उसपर दो साल तक का प्रतिबंध लग सकता है यानी स्टूडेंट्स दो साल तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर पाबंदी जारी रहेगी। अगर कोई छात्र मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे अगले दो वर्षों तक परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इससे पहले ऐसे मामलों में एक साल तक परीक्षा से रोक लगाने का प्रावधान था।
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए बढ़ाई सख्ती, छात्रों की एक गलती से दो साल का लग सकता है प्रतिबंध
2