भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि मेजबान होने के नाते पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर होना है जिसके तहत इसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की गत विजेता है जिसने 2017 में यह खिताब जीता था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर 23 फरवरी को ग्रुप चरण के मुकाबले में आमने-सामने होंगी। गावस्कर ने हालांकि, इस बात को माना कि मेजबान होने के नाते पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, खिताब के दावेदार का टैग घरेलू टीम पाकिस्तान को जाएगा क्योंकि घरेलू परिस्थिति में किसी भी टीम को हराना आसान नहीं होता। भारत वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गया था, लेकिन उससे पहले टीम ने लगातार 10 मैच जीते थे, इसलिए मुझे लगता है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दावेदार है। इस बीच, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अपनी राय रखी और कहा कि दुबई में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसे में चयनकर्ता तेज गेंदबाजों को महत्व दे सकते हैं। इरफान ने कहा, अगर हम दुबई स्टेडियम की बात करें तो तेज गेंदबाजों को वहां मदद मिलती है। गेंदबाजों को उस पिच पर काफी बाउंस भी मिलती है और चयनकर्ता टीम चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखेंगे।
सुनील गावस्कर ने भारत नहीं, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी खिताब का दावेदार; वजह भी बताई
3