#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

सुप्रिया सुले ने अजित पवार के फिर से साथ आने पर दिया बड़ा बयान, बोलीं- वे सीएम पद की रेस में नहीं

5

एनसीपी एसपी की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार के साथ राजनीतिक गठजोड़ की संभावनाओं से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब राजनीतिक मेल-मिलाप संभव नहीं है। सुले ने इसकी वजह विचारधारा की लड़ाई को बताया और कहा कि अजित पवार और उनकी पार्टी भाजपा की सहयोगी, ऐसे में अब दोनों के वैचारिक रस्साकशी रहेगी। सुप्रिया सुले ने आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर होने की बात कही और कहा कि वे दावेदारों में शामिल नहीं हैं। गौरतलब है कि अजित पवार ने शरद पवार नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिसके बाद एनसीपी दो गुटों में बंट गई। अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का हिस्सा है। वहीं शरद पवार के नेतृत्व वाला गुट एनसीपी (एसपी) महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है। जब सुप्रिया सुले से अजित पवार गुट के फिर से शरद पवार के साथ आने की संभावनाओं को लेकर सवाल किया गया तो सुप्रिया सुले ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘यह कहना मुश्किल है कि अजित पवार, राजनीतिक रूप से शरद पवार के साथ जुड़ सकते हैं या नहीं। जब तक वे भाजपा के साथ काम कर रहे हैं तो यह आसान नहीं होगा। हमारे बीच विचारधारा की लड़ाई है और दोनों गुटों के साथ आने में यह सबसे बड़ी चुनौती है।’ सुप्रिया सुले के सीएम पद का संभावित चेहरा होने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं और एनसीपी (एसपी) ने स्पष्ट कर दिया है कि हम सीएम पद की दौड़ में नहीं हैं। हम इसे लेकर साफ हैं कि हम अपने सहयोगियों के साथ चलेंगे।’ सुप्रिया सुले ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोकसभा के नतीजों ने भ्रम को दूर कर दिया है। लोगों को लगता है कि राजनीतिक पार्टियों को अवैध तरीके से तोड़ा गया, उन्हें लोगों पर अवैध तरीके से थोपा गया, हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’ सुले ने कहा बारामती सीट पर अजित पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच की लड़ाई को सिर्फ वैचारिक लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि ‘हम कांग्रेस के साथ हैं और वे (अजित पवार) भाजपा के साथ हैं। हम भाजपा से लड़ रहे हैं, इसलिए हम उनके सहयोगियों से लड़ रहे हैं।’

‘जीते तो लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को और वित्तीय मदद देंगे’ 
एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन महायुति सरकार की योजना लाडकी बहिन योजना के विरोध में नहीं हैं और अगर वे जीते तो इस योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही वित्तीय मदद को और बढ़ाएंगे। लाडकी बहिन योजना के तहत, 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को वित्तीय सहायता के रूप में 1500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में इस योजना को गेमचेंजर कहा जा रहा है। इस योजना को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा कि ‘महिलाओं को 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं, लेकिन साथ ही तेल की कीमतें, खाद्य मुद्रास्फीति अब तक के उच्चतम स्तर पर है। दिवाली के दौरान बिक्री में गिरावट आई है और राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) भी अच्छा नहीं है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं।’ सुले ने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार महिलाओं के लिए संजय गांधी निराधार योजना लेकर आई थी। हमने छत से चिल्लाकर नहीं कहा बल्कि जरूरतमंद लोगों को मदद की की। सुले ने कहा कि हम जीते तो इस योजना के तहत दिए जा रही वित्तीय मदद को बढ़ाया जाएगा।