विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए अबतक शुरुआती मैचों में नहीं खेल सके हैं। सूर्यकुमार चोटिल होने के कारण फिलहाल टीम से नहीं जुड़े हैं और मुंबई को उनकी कमी बखूबी खल रही है। सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और अब आज उसका सामना तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से होगा। सूर्यकुमार की टीम में कब वापसी होगी यह चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके टीम में जुड़ने को लेकर मुंबई के स्टार स्पिनर पीयूष चावला का बयान भी सामने आया है।
मुंबई इस सीजन होम ग्राउंड पर खेलेगी पहला मैच
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 सीजन में पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतरेगी। राजस्थान और मुंबई के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दो मैच हारकर अंक तालिका में निचले स्थान पर चल रही मुंबई के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। अगर टीम को अपने होम ग्राउंड पर भी हार का सामना करना पड़ा तो उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। सूर्यकुमार यादव राजस्थान के खिलाफ मैच में उतरेंगे इसकी संभावना कम ही दिख रही है। मैच से पहले हालांकि पीयूष चावला ने सूर्यकुमार की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया कि टीम एनसीए से इस बारे में जानकारी मिलने का इंतजार कर रही है। पिछले साल मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहने वाले पीयूष से जब सूर्यकुमार की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, एनसीए अभी भी उनकी देखरेख कर रहा है और किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा कोच को इस बारे में ज्यादा पता होता है। आईपीएल 2023 में मुंबई के लिए 600 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव दिसंबर 2023 से मैदान से बाहर हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी थी। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की थी कि सूर्यकुमार मुंबई के लिए शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल सकेंगे। सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं। मुंबई ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले सूर्यकुमार को रिटेन किया था। सूर्यकुमार मुंबई के लिए 85 मैचों में 2641 रन बना चुके हैं।
टी20 विश्व कप को देखते हुए अहम है सूर्यकुमार का फिट होना
आईपीएल 2024 के मौजूदा सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए भारतीय टीम का चयन अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक हो जाएगा। यह भी कहा जा रहा था आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम चुनी जाएगी। जाहिर है कि सूर्यकुमार इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत की रणनीति का हिस्सा हैं, लेकिन मैदान पर उनकी वापसी में हो रही देरी से स्थिति चिंताजनक हो गई है। उम्मीद है कि सूर्यकुमार जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप को देखते हुए सूर्यकुमार का फिट होना अहम है।