वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को भारत में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े नियामकों की सराहना की। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र के नियामकों ने भारत में विश्वस्तरीय काम किया है। उनके अनुसार वित्तीय क्षेत्र के नियामक तंत्र में बेहतर पारदर्शिता लेकर आए हैं। वित्त मंत्री ने वित्तीय क्षेत्र नियामकों की तारीफ ऐसे समय पर की है, जब पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार नियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) व उनकी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कई आरोप लगे हैं। बीते कुछ समय में हिंडनबर्ग रिसर्च और देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इक्विटी बाजार के नियामक व उसके प्रमुख पर कई गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि वे नियामकों से सवाल करने या उनकी आलोचना करने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनके योगदानों के बारे भी अत्यंत सचेत रहने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेबी पर लगे आरोपों से जुड़े मामले में लोगों से सामने आ रहे तथ्यों पर नजर डालने को कहा।
सेबी विवाद के बीच सीतारमण ने वित्तीय क्षेत्र के नियामकों को सराहा, कहा- ये पारदर्शिता लेकर आए
68