भिवंडी । एम हुसेन।तालुका के प्रसिध्द श्रमिक मंडल द्वारा संचालित के.एन.टावरे विद्यालय जुनांदुरखी (लाखीवली) इस विद्यालय के मुख्याध्यापक आर.बी.पाटील व वरिष्ठ लिपिक रामदास म्हात्रे को नियमानुसार पूरी निष्ठा के साथ सेवापूर्ती करने के परिणाम स्वरुप इनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सत्कार मूर्ती का शाल ,श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया है ।मुख्याध्यापक आर बी पाटील ने सेवाकाल में 32 वर्ष तक सेवा की तथा वरिष्ठ लिपिक रामदास म्हात्रे ने 33 वर्ष तक सेवा पूरी की हैउक्त सेवानिवृत्त कर्मचाऱियों को सम्मानित करने के लिए श्रमिक मंडल भिवंडी संस्था के अध्यक्ष मोरेश्वर पाटील की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कियागया था।उक्त अवसर पर निवृत्त मुख्याध्यापक व लिपिक को शुभेच्छा देने के लिए श्रमिक मंडल के अध्यक्ष मोरेश्वर पाटील,सचिव मधुकर पाटील, संचालक तानाजी पाटील,पं.स.सदस्य अंकुश पाटील, आर.आर.सोनावणे,पी.आर.तलेले आदि सहित क्षेत्र के नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे ।उक्त कार्यक्रम में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सामाजिक अंतर का पूर्ण रूप से पालन किया गया है।इस कार्यक्रम का संचालन एम डी पारधी ने किया तथा आभार प्रदर्शन एस के मोरे ने व्यक्त किया।
सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक व लिपिक के लिए विदाई समारोह
629