सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से शनिवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ की। सैफ अली खान पर बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में एक हमलावर ने कथित तौर पर चाकू से हमला किया था। राणा ने गुरुवार की सुबह खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था, जब सतगुरु दर्शन बिल्डिंग के पास एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें रोका था। सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में पूछताछ के लिए भजन सिंह को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था। पुलिस स्टेशन से बाहर आकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान भजन सिंह ने बताया कि उन्होंने सैफ अली खान को सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में करीना कपूर या अभिनेता के परिवार के किसी सदस्य ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले की करीना ने नहीं ली सुध, ड्राइवर बोला- पैसों के बारे में नहीं सोचा
3