नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन में हैं। सोनिया गांधी ने मंगलवार को यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दें।”
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में एक बैठक कर रही हैं। राजनीति में शामिल होने के तुरंत बाद प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया था और उन्हें यूपी में पार्टी के स्तर को ऊपर उठाने का काम सौंपा गया। प्रियंका के यूपी में चलाए गए हाई वोल्टेज अभियान “लड़की हूं लड़ सकती हूं” के बावजूद, चार साल के बाद, पार्टी राज्य में महज दो सीटें हासिल करने में सफल रही, 2017 में कांग्रेस को सात सीटें जीतने में सफलता मिली थी। 2 सीटों के साथ ही पार्टी का वोट शेयर घटकर मात्र 2.5 प्रतिशत रह गया है।