मनोरंजन जगत में कोरोना काल के बाद से ही चल रही उठापटक की अगली खबर सोनी से आई है। इसके चैनलों सोनी, सोनी सब, पल, सोनी मैक्स के मुखिया रहे नीरज व्यास ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। इसी महीने की आखिरी तारीख से वह अपने नए धंधे की तलाश में लग जाएंगे। नीरज ने फिलहाल कोई नई नौकरी नहीं करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि डिज्नी स्टार नेटवर्क से आए गौरव बनर्जी इसी महीने के आखिर में सोनी के सोनी के सीईओ का पदभार संभालने वाले हैं। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी कि अपनी तीन दशकों के शानदार करियर के बाद नीरज व्यास ने अब अपना खुद का कारोबार शुरू करने की तैयारी की है। कंपनी ने माना कि नीरज ने अपने कार्यकाल के दौरान सोनी के तीनों चैनल और हिंदी मूवी चैनल का कारोबार दुरुस्त करने में महती भूमिका निभाई है। नीरज ने सोनी में अपना करियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की सेल्स टीम के साथ शुरू किया था और साल 2005 में वह चैनल के नेशनल सेल्स हेड बन गए थे। पांच साल के भीतर वह सोनी मिक्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष बनने में सफल रहे। साल 2011 में उन्हें सोनी मैक्स की जिम्मेदारी मिली और साल 2017 में उनके पास सोनी सब और सोनी पल की भी कमान आ गई। पिछले साल ही सोनी और जी नेटवर्क के बीच शुरू हुई विलय की बातचीत के बीच उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की भी कमान मिल गई थी। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने एक बड़े फेरबदल के तहत हाल ही में डिज्नी स्टार के मुखिया रहे गौरव बनर्जी को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया था, वह इसी महीने के आखिर में अपना कार्यभार संभालने वाले हैं। अपने विदाई संदेश में नीरज व्यास कहते हैं, “सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में मेरी यात्रा मेरे अपनी तरक्की, नई सीखों और यादों से भरी रही हैं। अपने कार्यकाल के दौरान कंपनी की तरफ से मुझ पर किए गए विश्वास और इस दौरान मुझे मिले मौकों के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। मैं अब अपनी नई कारोबारी यात्रा पर निकल रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि इन वर्षों की सारी सीख मुझे अनुभव के तौर पर काम आएगी।”