यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 पहले ही पेपर लीक होने के कारण चर्चा में रही। पेपर लीक होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि परीक्षा 6 महीने के अंदर ही दोबारा आयोजित कराई जाएगी। वहीं परीक्षा की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन काफी सख्त नजर आया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने एसटीएफ का गठन भी किया। जो परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रामक संदेश फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं सोशल मीडिया पर एक बार फिर पैसे देकर परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के दावे किए जा रहे हैं। इसकी शिकायत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी की है। जिसके बाद बोर्ड द्वारा एक्स पर पोस्ट कर परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया गया कि सेाशल मीडिया पर पेपर को लेकर झूठे दावे किए जा रहे हैं। बोर्ड झूठे दावे करने वालों पर एसटीएफ के माध्यम से कार्रवाई कराएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण से सम्पन्न कराने के लिए तैयार है।
सोशल मीडिया पर पैसे के बदले प्रश्नपत्र देने के दावे, प्रशासन हुआ अलर्ट, चेतावनी
44