#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

स्टूडियो में बैठे लोग आपस में पैसा कमा रहे हैं, सुभाष घई ने नए निर्माताओं पर कसा तंज

5

दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए फिल्मों के बजट आदि पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म के बजट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों के बजट का 70% पैसा अभिनेता अपने घर ले जाते हैं। निर्माता ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ फिल्में अच्छी बनाना था। आखिर क्या है पूरी बात। हाल ही में फिल्म निर्माता सुभाष घई कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्मों के बजट और निर्माता के बारे में बात की। सुभाष ने कहा कि आज लोग बड़े बजट वाली फिल्म बनाने कि कोशिश करते हैं, जिसके 90% प्रतिशत हिस्से में लोग पैसा कमाने का प्रयास करते हैं। आज उद्योग में कई विभाग हैं और सबका अपना एजेंडा है। कोई भी तय बजट में फिल्म बनाने का प्रयास नहीं कर रहा। उन्होंने अपने दौर का जिक्र करते हुए कहा कि वह फिल्में अच्छी बनाने का प्रयास करते थे, जिसका बजट कम होता था। साथ ही फिल्म निर्माता ने कहा कि वह सितारों को बजट का 10-15% प्रतिशत हिस्सा ही भुगतान करते थे। वहीं आज 70% पैसा तो कलाकार अपने घर ले जा रहा है।

फिल्मों को हम भगवान मानते थे

सुभाष घई ने कहा कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस अनुशासन लाने के लिए शुरु किया था। सुभाष ने बताया कि उन्होंने कुल 43 फिल्में बनाई, लेकिन एक भी फिल्म बजट से ज्यादा नहीं चली। इसमें भी उन्होंने फायदा कमाया, क्योंकि वित्तीय प्रबंधन अच्छा था। वह कहते हैं कि फिल्में उनके लिए भगवान के समान थी, क्योंकि फिल्में सफल होंगी तभी आप भगवान बनेंगे। आजकल लोग सिर्फ पैसा कमाने में व्यस्त हैं, फिल्मों के सफल होने से उनको कोई मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज अभिनेता नए निर्माता बन रहे हैं, उनमें फिल्म निर्माण की कला और व्यवसाय दोनों का अभाव है। जिस कारण फिल्मों में गुणवत्ता की कमी आ रही है। बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत करने के बाद सुभाष घई ने निर्देशन करियर में हाथ आजमाया।  घई ने कई फिल्मों का निर्देशन किया, जिसमें कुछ फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। वो फिल्में इस प्रकार हैं, ‘ऐतराज’, ‘इकबाल’, ‘चाइना टाउन’, ‘अपना अपना मनी मनी’ आदि।