
दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए फिल्मों के बजट आदि पर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म के बजट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों के बजट का 70% पैसा अभिनेता अपने घर ले जाते हैं। निर्माता ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ फिल्में अच्छी बनाना था। आखिर क्या है पूरी बात। हाल ही में फिल्म निर्माता सुभाष घई कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने फिल्मों के बजट और निर्माता के बारे में बात की। सुभाष ने कहा कि आज लोग बड़े बजट वाली फिल्म बनाने कि कोशिश करते हैं, जिसके 90% प्रतिशत हिस्से में लोग पैसा कमाने का प्रयास करते हैं। आज उद्योग में कई विभाग हैं और सबका अपना एजेंडा है। कोई भी तय बजट में फिल्म बनाने का प्रयास नहीं कर रहा। उन्होंने अपने दौर का जिक्र करते हुए कहा कि वह फिल्में अच्छी बनाने का प्रयास करते थे, जिसका बजट कम होता था। साथ ही फिल्म निर्माता ने कहा कि वह सितारों को बजट का 10-15% प्रतिशत हिस्सा ही भुगतान करते थे। वहीं आज 70% पैसा तो कलाकार अपने घर ले जा रहा है।
फिल्मों को हम भगवान मानते थे