मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा अल्पसंख्यक के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को महाराष्ट्र हज समिति का अध्यक्ष चुना गया है। जिस के बाद अल्पसंख्यक विभाग में एक खुसी की लहर है। जमाल सिद्दीकी को राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त है। हज समिति के अध्यक्ष चुने जाने के बाद अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी अरफात ने जमाल सिद्दीकी को बधाई दी और भाजपा अल्पसंख्यक के सभी पद अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दी। आप को बता दें कि भाजपा अल्पसंख्यक विभाग तेजी से बढ़ रहा है आगे लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं में एक जुनून सवार है। वहीं जमाल सिद्दिकी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे हज समिति का अध्यक्ष चुना गया है मैं उसके लिए आभारी हूँ, साथ ही कहा कि मुझे इस काम के लिए चुना गया है मैं इस काम को इमानदारी से निभाउंगा।
हज समिति के अध्यक्ष चुने गए जमाल सिद्दीकी
668