एपल के सीईओ टिम कुक ने भारत में कंपनी के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है। कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में भारत में राजस्व का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि इस दौरान एपल के ओवरऑल कुल राजस्व में 4% की गिरावट आई है। आईफोन की बिक्री भी 10% घटी है। टिम कुक ने कहा, “हम भारत में दोहरे अंकों में मजबूत हुए और इसलिए हम इससे बहुत खुश हैं। यह हमारे लिए मार्च तिमाही के राजस्व का नया रिकॉर्ड है। जैसा कि मैंने पहले कहा है, मैं भारत को अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार के रूप में देखता हूं और यह हमारे लिए एक प्रमुख फोकस का क्षेत्र है।” एपल के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका माएस्ट्री ने कहा, “हम उभरते बाजारों में अपनी मजबूत गति से विशेष रूप से खुश हैं। हमने लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस और तुर्की सहित कई देशों और क्षेत्रों में पहली छमाही में राजस्व का रिकॉर्ड बनाया है। लुका माएस्ट्री ने कहा, “हम खुश हैं क्योंकि ये ऐसे बाजार हैं जहां हमारी बाजार हिस्सेदारी कम है, आबादी बड़ी है और बढ़ रही है, और हमारे उत्पाद वास्तव में उन बाजारों में बहुत प्रगति कर रहे हैं। ब्रांड के लिए उत्साह का स्तर बहुत अधिक है।” टिम कुक ने कहा कि एप्पल प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए भारत में आईफोन का उत्पादन कर रही है और भारतीय बाजार में कंपनी की वृद्धि इसके परिचालन विस्तार से जुड़ी है। एपल सीईओ ने कहा कि व्यावहारिक दृष्टिकोण से देखें तो वहां (भारत में) प्रतिस्पर्धी होने के लिए उत्पादन करने की जरूरत है। हम भारतीय बाजार में पहुंचे हैं और जरूरी कदम उठा रहे हैं। बता दें कि एपल हाल के वर्षों में चीन से इतर अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। भारत के अलावा कई अन्य दक्षिण एशियाई बाजारों में वह इस लक्ष्य के साथ काम कर रहा है।
‘हम भारत में एपल के प्रदर्शन से बहुत खुश’, बोले एपल सीईओ टिम कुक
42