मुंबई। युसुफ मंसूरी
आज देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरतों का बीच बोया जा रहा है। तो वहीं देश में कई ऐसी संस्थाएं हैं। जो देश में भाईचारा और अमन शांति बनाए रखने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। ताकि देश में अमन शांति कायम रहे और देश विकास की ओर बड़ता चले।
इसी उधरण के साथ युवा कौमी एकता फाउंडेशन द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिस का नाम है हम है हिन्दुस्तानी “हम सब एक है” इस नाम से चल रहे अभियान में सैकड़ों नवजवानों ने भाग लिया है। और देश में अमन भाईचारा की मिसाल कायम की है। यह अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है जिस की जानकारी हमे युवा कौमी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहसिन खान ने दी है। मोहसिन खान ने हिंद भूमि टाइम्स को बताया कि युवा कौमी एकता फाउंडेशन द्वारा आई. पि. एस. अधिकारी जनाब कैसर खालिद साहब का सत्कार उन के ही कार्यलय में जाकर किया युवा कौमी एकता फाउंडेशन द्वारा एक विशेष सत्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहसिन खान के हाथो से किया गया। आप को बता दें कि कैसर खालिद साहब महाराष्ट्र पुलिस में विशेष पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और मशहूर कवि भी है। कैसर खालिद साहब ने हम सब हिन्दुस्तानी है “हम सब एक है” का प्रमोशन किया। उक्त अवसर पर युवा कौमी एकता फाउंडेशन के पदाधिकारी व समाजसेवक और अन्य कई मान्यवर मौजूद थे।
हम है हिन्दुस्तानी “हम सब एक है” का प्रमोशन करते हुए आई. पि. एस. कैसर खालिद
705
walmart priligy developed neulropenla, it has occurred during the