#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हवाईअड्डा परियोजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन पर जोर, फडणवीस बोले- राज्य-केंद्र देंगे पूरी मदद

4

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के लिए हवाईअड्डा परियोजनाओं और मौजूदा हवाईअड्डों के विस्तार में तेजी लाई जानी चाहिए। एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में उनके हवाले कहा गया है कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार की काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के लिए राज्य सरकार और केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (एमआईटीआरए) पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि एमआईटीआरए को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को बढ़ावा देने में एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करना चाहिए ताकि राज्य देश में अग्रणी होने की अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखे। सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) के निदेशक मंडल की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार की नागरिक उड्डयन योजनाओं के अलावा, हवाई अड्डों के विकास और मौजूदा हवाई अड्डों के विस्तार के लिए राज्य निधि के उपयोग पर भी जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में हवाई अड्डों पर भार कम करने के लिए एमएडीसी को युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।सीएम फडणवीस ने रत्नागिरी, शिरडी, अमरावती (बेलोरा), पुरंदर, कराड, चंद्रपुर (मोरवा), सोलापुर, धुले, फलटन, अकोला और गढ़चिरौली में चल रही हवाईअड्डा परियोजनाओं की भी समीक्षा की। इसके साथ ही, उन्होंने जीएमआर नागपुर के लिए 786.56 हेक्टेयर भूमि से संबंधित एमओयू पर चर्चा की, जिसमें मिहान क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भी शामिल है।

राज्य में वर्तमान में 400 समूह खेती के कार्यक्रम 
सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम फडणवीस ने बैठक में खनन, समूह खेती, सौर ऊर्जा परियोजनाओं और जैव-ईंधन को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शामिल किया। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 400 समूह खेती के कार्यक्रम हैं, और इनमें से अधिकांश अच्छे परिणाम दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि कृषि, जल संसाधन, बागवानी और विपणन जैसे क्षेत्रों में योजनाओं का एकीकृत लाभ किसानों को दिया जाएगा, जिससे वे आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बन सकें। विज्ञप्ति के अनुसार, सीएम ने राजकोषीय घाटे को कम करने, संपत्तियों के समेकन, जल संरक्षण परियोजनाओं में तेजी लाने और राज्य के विकास के लिए डेटा और खनन नीतियों पर ध्यान देने की बात की। इसके अलावा, उन्होंने जयकवाड़ी सौर परियोजना, कृषि अपशिष्ट से बायोगैस के उत्पादन और नागपुर के गोरेवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का भी दौरा किया।