रियाद जाने वाली इंडिगो के एक विमान में यात्री द्वारा बीड़ी पीने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यात्री को मुबंई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान शौचालय के अंदर कथित तौर पर बीड़ी पीने की इस घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता खड़ी कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद फकरुद्दीन मोहम्मद अम्मुरुद्दीन के रूप में हुई है। आरोपी कनेक्टिंग फ्लाइट से रियाद जा रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना का पता तब चला जब क्रू मेंबर्स ने शौचालय के अंदर हवा में धुआं देखा। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर उसे सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। जहां अम्मुरुद्दीन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और विमान अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अमरुद्दीन ने बताया कि वह सऊदी अरब की राजधानी में मजदूर के रूप में काम करता है। इस यात्रा के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर वह अपनी पैंट की जेब में बीड़ी और लाइटर छिपाकर लाया था। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।
हवा में उड़ते विमान के शौचालय में बीड़ी पीने लगा अमरुद्दीन; मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ्तार
132