भिवंडी । भिवंडी शहर वीपी नाका स्थित टू व्हीलर उरुज नाम के एक शोरूम का उद्धघाटन करने पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व राज्य केबिनेट मंत्री दर्जा हाजी अरफात शेख साहब। उरुज मोटर शोरूम के उद्धघाटन समारोह में शामिल हुई कई बड़ी हस्तियां जिस में मुख्य अतिथि के रूप में हाजी अरफात शेख राज्य केबिनेट मंत्री दर्जा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शामिल रहे और कहा कि मैं कौम की खिदमत करने आया हूं और उरुज मोटर शोरूम के मालिक इक़बाल मोमिन एक युवा है में अपने समाज के युवाओं को आगे बड़ते हुए देखना चाहता हूं इस लिए मुझे जब इक़बाल मोमिन ने बताया कि वो एक कारोबार सुरु कर रहे है तो मुझे बहोत खुशी हुई और मै उन का हौसला बढ़ाने आ पहोचा और अपने सभी भाइयों से कहना चाहता हूं कि जब भी आप को हाजी अरफात की जरूरत होगी जब हाजी अरफात अपने समाज के लोगों के लिए हाजिर रहेंगे और आखिर मे अपने समाज के सलामती तरक्की के लिए दुआ मांगी। उद्धघाटन समारोह में शामिल हुई महेश चौघूले अामदार भिवंडी पश्चिम,नगर सेवक इस्माईल मिर्ची,एडवोकेट असलम मालिक, समाजसेवक फरहान सिद्दीकी, पत्रकार, मौजूद थे। इस उद्धघाटन समारोह कार्यक्रम के बाद भिवंडी मिल्लत नगर शालिना हाइट्स दूसरा मजला एडवोकेट असलम मालिक के निवास पर कुछ समय रुख कर चाय नाश्ता किया इसी दरमियान हाजी सुल्तान अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शकील सर और एस एन डी टी women’s university के Co-ordinator हेलाल सर पत्रकार युसुफ मंसूरी ने हाजी अरफात साहब से मुलाकात की और बताया कि भिवंडी में पहली बार यू पी एस सी का कोचिंग भिवंडी में शुरू होने जा रहा है जिसका उद्धघाटन आप के शुभ हाथो से किया जाना चाहिए इस उम्मीद को लेकर हम आप के पास आए है तो हाजी साहब ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मै अपने समाज को शिक्षित देखना चाहता हूं और मै आप लोगो के निमंतरण पर जरूर आऊंगा। इस मौके पर एडवोकेट असलम मालिक, हेलाल सर, शकील सर, पत्रकार युसुफ मंसूरी मौजूद थे।
हाजी अरफात शेख के हाथो से हुआ भिवंडी में उरूज मोटर शोरूम का उद्घाटन
558
промокод prodamus https://forumsilverstars.forum24.ru/?1-2-0-0000016 .
продамус промокод скидка http://www.angelladydety.getbb.ru/viewtopic.php?f=44&t=43 .