#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हाय-हाय महंगाई!…. तेल ने किया बजट फ्राई! … तेल बदलने को मजबूर २४ प्रतिशत परिवार

499

 मुंबई
भोजन में तेल में तला-भूना या छौंका हुआ कुछ चटपटी चीज न हो तो ज्यादातर लोगों को खाने का मजा ही नहीं आता है लेकिन बढ़ती महंगाई खासकर पिछले २ वर्षों में खाने के तेलों की कीमतों में आए आसमानी उछाल के चलते लोगों के खाने का जायका गड़बड़ाने लगा है। खाद्य तेलों पर पड़ी महंगाई की मार के कारण देश में एक तिहाई परिवार अपनी रुचि के तेलों की बजाय सस्ता तेल इस्तेमाल करने को मजबूर हो गए हैं। देश में ६७ प्रतिशत परिवार के लोग अपने बजट में कटौती करके तथा अपनी जमा बचत को तोड़ कर अपना पेट भर रहे हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा हैं।
देश भर में स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से किए गए सर्वेक्षण में महंगाई के बाद की पारिवारिक स्थिति का चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इससे पता चल रहा है कि आसमान छूती कीमतों का सामना कर रही देश की जनता वैâसे गुजर-बसर कर रही है? एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में पाया गया है कि देश में २४ प्रतिशत परिवार खाना पकाने के तेल का आवश्यकता के मुताबिक उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जबकि ६७ फीसदी परिवारों को अपना कीमती सामान तोडकर खाने का बजट बनाना पड़ रहा है। सर्वेक्षण में पाया गया कि देश के २९ प्रतिशत परिवार ऐसे हैं, जो उपभोग के लिए खाद्य तेल के सस्ते विकल्प खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह उन परिवारों में से हैं, जिनको पैसों की कमी के चलते गुणवत्ता पर समझौता करना पड़ रहा है।
अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कि लगभग दो वर्षों में खाद्य तेल की कीमतों में १५० फीसदी की तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिससे खपत भी कम हुई है और सस्ता और कम गुणवत्ता वाला खाद्य तेल का उपयोग मजबूरन लोगों को करना पड़ रहा है। सर्वे के माध्यम से यह अहसास होता है कि बहुत कम आय वाले और मध्यम आय वर्ग के परिवारों की स्थिति विकट हो गई है। इसलिए स्वास्थ्य की कीमत पर सस्ते और कम गुणवत्तावाले खाद्य तेल का प्रयोग लोग करने लगे हैं। नतीजतन, उपयोगकर्ता को गुणवत्ता वाले तेलों में से मिलने वाले तत्वों से वंचित रहना पड़ रहा है।