भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम प्रबंधन के हार्दिक पांड्या को नया टी20 कप्तान नहीं बनाने के फैसले से आश्चर्य नहीं हुआ। नेहरा ने कहा कि वह मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान सौंपने की प्रक्रिया को समझते हैं। हार्दिक हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे और उन्होंने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी भी की है। रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद हार्दिक को अगला कप्तान माना जा रहा था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से होने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार को कमान सौंपी। अगरकर ने टीम के रवाना होने से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि टीम प्रबंधन चाहता है कि हार्दिक अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करें और उन्होंने सूर्यकुमार का नई भूमिका के लिए समर्थन किया था। नेहरा ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा, मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। जब बात क्रिकेट की होती है तो ऐसी चीजें होती रहती हैं। हां, हार्दिक विश्व कप में टीम के उपकप्तान थे, लेकिन यहां यह भी देखना चाहिए कि अब नया कोच आ गया है। हर कोच और कप्तान की सोच अलग होती है। फिलहाल गंभीर की सोच उस दिशा में जा रही है। मुझे लगता है कि अगरकर और गंभीर ने इसे स्पष्ट किया है जो अच्छा है। हार्दिक कम खेलते हैं, लेकिन सीमित ओवरों के खेल में वह भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। जब टीम में हार्दिक होते हैं तो आपके पास चार तेज गेंदबाज हो जाते हैं। वह टीम में एक अलग तरह का संतुलन लाते हैं और यह ध्यान में रखना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होता। हार्दिक ही नहीं, जब आप कई मैच खेलते हैं तो चीजों में परिवर्तन होता है। ऋषभ पंत ने भी कप्तानी की है और केएल राहुल भी कप्तान रहे हैं।
हार्दिक को कप्तान नहीं बनाने पर इस पूर्व गेंदबाज को नहीं हुआ आश्चर्य, आईपीएल में साथ किया है काम
49