#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हिंदी मीडियम एक्ट्रेस सबा कमर को पाकिस्तानी अदालत से मिली क्लीन चिट, धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का था आरोप

148

पाकिस्तान की एक अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड फिल्म हिंदी मीडियम में अभिनय करने वाली सबा कमर को कथित रूप से धार्मिक स्थल को अपवित्र करने के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। लाहौर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मलिक मुहम्मद मुश्ताक ने अपने आठ पन्नों के फैसले में सबा कमर और गायक बिलाल सईद को आरोपों से बरी कर दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा, “जांच अधिकारी को यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला कि सबा कमर और बिलाल सईद ने जानबूझकर धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त, अपवित्र या अनादर किया है।” बल्कि, वे कलाकार होने के नाते औकाफ विभाग और धार्मिक मामलों के विभाग, पंजाब सरकार, लाहौर से अनुमति लेकर शूटिंग में शामिल हुए।” इसके अलावा जांचकर्ता मस्जिद में शूटिंग के दौरान बजाए जाने वाले किसी वाद्य यंत्र को भी पेश करने में भी विफल रहे।

ये था पूरा मामला

सबा करीम पर पाकिस्तान की एक ऐतिहासिक मस्जिद में एक डांस वीडियो शूट करने का आरोप था। पुलिस ने सबा कमर और गायक बिलाल सईद के खिलाफ 2020 में लाहौर में मस्जिद वज़ीर खान को कथित रूप से अपवित्र करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके बाद अभिनेत्री के साथ-साथ सईद के खिलाफ भी लाहौर की मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानती वारंट जारी किए थे। इस मामले में पंजाब सरकार ने मस्जिद की पवित्रता के उल्लंघन के मामले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था।

मामले ने पकड़ लिया था तूल

सबा और सईद के खिलाफ प्राथमिकी के मुताबिक, दोनों कलाकारों ने एक डांस वीडियो बनाकर मस्जिद की पवित्रता को रौंदा था। इसके बाद पाकिस्तान के लोगों में आक्रोश फैल गया था।  कथित तौर पर सबा ने मस्जिद में डांस वीडियो शूट किया था। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था, हालांकि इस पूरे मामले के बाद सब और सईद ने माफी भी मांगी थी। बता दें की सबा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम करके भी नाम कमाया है।